/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/07/7refuUFFM36SYG2uqtL8.jpg)
बरेली। मठ गद्दी स्थल तुलसीदास महाराज ( अखिल भारतीय रामाननंदिय वैष्णव श्री पंच निरमोही अनि अखाड़े से संबद्ध ) से संचालित बाग ब्रिगटान मे स्थित स्वामी जगन्नाथ मंदिर (रामानंदीय वैष्णवंव अनि अखाड़े की विरक्त परम्परा का स्थान है) का जीर्णोद्धार जल्द होगा। मंदिर के महंत स्वामी रामनारायण दास का कुछ दिन पूर्व साकेत वास हो गया था। उन 17वीं संस्कार का आयोजन आज मंदिर में किया गया।
सुदूर से साधु संत पधारे।
संतों ने सर्वसम्मति से तुलसी मठ महंत नीरज नयन दास जी की महंतयी की। बहुत सारे महंत मिलकर ने स्वामी नीरज नयन दास जी की चादरपोशी कर जगन्नाथ मंदिर संचालन का कार्य उनको सौपा। महंत नीरज नयन दास ने घोषणा की कि अब जगन्नाथ मंदिर कैंट विधायक संजीव अग्रवाल एवं राधा संकीर्तन मंडल ट्रस्ट रजिस्टर्ड बरेली के संरक्षण मे संचालित होगा।
इसे भी पढ़ें-बीएसए (कृषि) का कारनामा: टीएसी को नही दिए जांच से जुड़े अभिलेख, बैक डेट में पत्रांक डालकर तैयार किए आदेश
संत सेवा और धार्मिक आयोजन किये जायेंगे।
इसके द्वारा जनसेवा, साधु सेवा, संत सेवा और धार्मिक आयोजन किये जायेंगे। बहुत समय से जीण पड़े मंदिर का जीर्णोधार किया जायेगा। नीरज नयन दास समेत अन्य लोगो ने ये निर्णय लिया कि ये सम्पत्ति समाज की है। इसको समाज के उपयोग मे लाया जायेगा।
इसे भी पढ़ें-कृषि विज्ञान केंद्र बरेली में ब्लॉक स्तरीय फसल अवशेष प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम
500 साल पुराना है जगन्नाथ जी का मंदिर
महंत नीरज नयनदास ने बताया कि जगन्नाथ मंदिर लगभग 500 वर्ष पुराना है। इसका संबंध अयोध्या राम जन्मदिन भूमि से भी है। इससे प्रतिवर्ष आषाण शुक्ल द्वितीय जगन्नाथ यात्रा तुलसी मठ के सानिध्य मे निकाली जाती है। इसकी शुरुआत तुलसी मठ के पूर्व आचार्य चरणों द्वारा की गयी थी। विगत तीन चार वर्षो से तुलसी मठ के महंत नीरज नयन दास के सानिध्य मे ही रथ यात्रा का आयोजन होता आ रहा है।
इसे भी पढ़ें-जिला पूर्ति कार्यालय में आदेश की अनदेखी और सफाई व्यवस्था चौपट देख नाराज हुए डीएम
बरेली के मंदिर में भी हर साल निकलती है जगन्नाथ जी की शोभायात्रा
अब राधा संकीर्तन मंडल परिवार ने ये संकल्प लिया है। इस स्थान के पुर्णोद्धार और इसके उत्थान मे कोई कोर कसर बाकि नहीं रखी जाएगी। कार्यक्रम के उपरांत भंडारे में साधु संतों ने प्रसाद ग्रहण किया। ओरव अखंड महामंत्र का आयोजन किया गया।
भारी संख्या मे क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
मधुसुदनाचार्य दातागंज, श्रीधर उपाध्याय महंत राम जानकी मंदिर, श्रीमहंत भूरे दास, महंत दयालदास, राम रत्न दास नर्मदा, राम सेवक दास नर्मदा, श्री महंत हनुमान दास, जय राम दास, बिरजू दास, गोकरण दास, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, ऋषिपाल सिंह, जय प्रकाश राजपूत पार्षद, अशोक राजपूत, रविन्द्र यादव, अनुज अग्रवाल, सुधीर जायसवाल, नीरव अग्रवाल, गौरव गर्ग , पवन अग्रवाल, प्रदीप गोयल, सी ए रविन्द्र अग्रवाल, दिनेश शर्मा, विकास अग्रवाल, अभिषेक, संदीप सिंह हिंदुस्तान युवा वाहिनी, राम कुमार सिंह चौहान, मुनेन्द्र चौहान, बृजेन्द्र सिंह प्रधान, विजय आनंद, बिहारी लाल, एवं भारी संख्या मे क्षेत्रवासी उपस्थित थे।