/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/12/4zUrrRTdlNav9Q9QT5aV.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली में श्रीरामचंद्र स्मारक आईटीआई में बुधवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया, इसमें हरियाणा के फरीदाबाद की कंपनी ने 378 बच्चों को चयन कर उन्हें ऑफर लेटर दिए। रोजगार पाकर अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे।
यह भी पढ़ें- एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय में छात्रों के शोध पत्रों का मूल्यांकन
बरेली के सीबीगंज में श्रीरामचंद्र स्मारक आईटीआई के केंपस में रोजगार मेला का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों और अन्य प्रदेशों के 887 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, इनमें हरियाणा फरीदाबाद की बिकटोरा ऑटो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने 378 बच्चों का चयन किया और उनको ऑफर लेटर दिए। चयनित अभ्यर्थियों का वेतन फ्रेशर के लिए 20800 प्रतिमाह, अनुभव वाले अभ्यर्थियों को 24700 प्रतिमाह और बीटेक फ्रेशर के लिए 25800 प्रतिमाह दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- दो दिन शहर में नहीं घुस पाएंगे भारी वाहन, बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे से लागू होगा ट्रैफिक डायवर्जन
चयनित अभ्यर्थियों की दी शुभकामनाएं
रोजगार मेले में संस्थान के देवेंद्र सिंह यादव, सचिव सत्येंद्र सिंह यादव, ट्रस्टी जितेंद्र सिंह यादव का विशेष योगदान रहा। प्रधानाचार्य लाल सिंह ने चयनित अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान संस्थान की अनुदेशक आकांक्षा सक्सेना, कृपाल सिंह यादव, इलियास, हरिशंकर मौर्य, पायल अग्रवाल, अनीता शर्मा, आयुषी सक्सेना, प्रताप सिंह और अनुबिस आईटीआई के प्रधानाचार्य शरद सक्सेना उपस्थित रहे।