Advertisment

संपूर्ण समाधान दिवस में 39 शिकायत आई, तुरंत निस्तारण एक का भी नहीं हो पाया

तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस हर बार की तरह इस बार भी लगाया गया। इसमें एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह ने जनता की समस्याओं को सुना।

author-image
Sudhakar Shukla
Sampoorna Samadhan Diwas
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस हर बार की तरह इस बार भी लगाया गया। इसमें एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह ने जनता की समस्याओं को सुना। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 39 शिकायत प्राप्त हुई। मौके पर निस्तारण एक शिकायत का भी नहीं हो पाया। एडीएम ने सभी शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण समाधान के निर्देश दिए

सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम ने सुनी जनसमस्याएं

अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संतोष बहादुर सिंह की अध्यक्षता में बरेली की तहसील सदर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस (तहसील दिवस) का आयोजन किया गया। उसमे एडीएम ने जनसामान्य की समस्याओं को सुनकर उनके ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश  संबंधित अधिकारियों को दिए।

इसे भी पढ़ें-भड़काऊ भाषण मामला : मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ दायर रिवीजन याचिका खारिज

जनशिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें – एडीएम

एडीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील सदर क्षेत्र से आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की। एडीएम ने कहा कि जिन शिकायतों का निस्तारण तक नहीं हुआ है। उनका निस्तारण  निर्धारित समय सीमा में किया जाये।

Advertisment

इसे भी पढ़ें-भीम आर्मी प्रमुख के काफिले पर हमले के विरोध में बरेली में प्रदर्शन

samadhaan diwas

कैलाश बाबू दीक्षित के प्लाट पर अवैध कब्जे की शिकायत

शिकायतकर्ता कैलाश बाबू दीक्षित नें बताया कि कुछ लोगों द्वारा उनके प्लाट पर अवैध कब्जा कर लिया है। जिस पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने उप जिलाधिकारी सदर को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।पुलिस, राजस्व, अवैध कब्जे से सम्बन्धित शिकायतें कुल 39 शिकायते प्राप्त हुईं। उनका शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।

Advertisment

इसे भी पढ़ें-Bareilly : फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन बेचने वाले गिराेह के दो शातिर गिरफ्तार, भाजपा नेता को भी लगाया चूना

सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे रहे मौजूद

सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे,मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विश्राम सिंह, उप जिलाधिकारी सदर प्रमोद कुमार, तहसीलदार सदर, पुलिस क्षेत्राधिकारी,सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपिस्थत थे।

Advertisment
Advertisment