Advertisment

मेगा ड्रीम होम में 51 महादानियों ने किया रक्तदान

पीआरकेएस एवं प्रयास रेवो की ओर से मेगा ड्रीम होम में 25वां रक्तदान शिविर लगाया गया। मुख्य अतिथि मेयर डॉ. उमेश गौतम ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान 51 महादानियों ने रक्तदान किया।

author-image
KP Singh
रक्तदान शिविर
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। पीआरकेएस एवं प्रयास रेवो की ओर से मेगा ड्रीम होम में 25वां रक्तदान शिविर लगाया गया। मुख्य अतिथि मेयर डॉ. उमेश गौतम ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान 51 महादानियों ने रक्तदान किया। इस पर उन्हें प्रमाण पत्र, कैलेंडर और उपहार दिए गए। रक्तदान में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर सहभाग किया। कैंप का आयोजन आईएमए के डॉक्टरों के देखरेख में हुआ। 

यह भी पढ़ें- Nagar Nigam Bareilly : सरकारी गाड़ी का निजी इस्तेमाल करने में फंसे नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जांच शुरू

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में राकेश कमल सक्सेना, इकबाल सिंह बाले, राजेंद्र सागर, नंदा राणा, इंदिरा टंडन, रविंद्र टंडन मौजूद रहे। इस दौरान पंकज दत्त भट्ट का जन्मदिन भी मनाया गया। केक काटकर उनके दीर्घायू होने ही कामना की गई। मेयर उमेश गौतम ने पंकज दत्त भट्ट को केक खिलाकर शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में विनोद जोशी, अनिल पंडिल, अर्जुन सिंह, सय्यद हामिद, सुदर्शन शर्मा, सचिन कुमार, कुलदीप अवस्थी, बनी सिंह मनोज, प्रगति, सलोनी, लक्ष्य आदि का योगदान रहा। 

Advertisment

ह भी पढ़ें-रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया ड्राइवर निलंबित, खंड शिक्षा अधिकारी फरार – जानें पूरा मामला

इन लोगों ने किया महादान

रक्तदाताओं में पीयूष सक्सेना, गौरव द्विवेदी, कबीर चौधरी, रविंद्र कादीयान, पदमवीर सिंह, आशीष निवाल, रजत खन्ना, कमलजीत सिंह, रूद्रमन सिंह, भावेश कुमार, रोहित कुमार, आशीष अग्रवाल, विभु ठाकुर, पंकज जोहरी, राहुल कुमार, मानसिंह, अंकित कुमार, मुकेश शर्मा, राजधर शर्मा, प्रिय चंदन, प्रकाश, विभा सिंह, मोहम्मद सरताज, अदिति शर्मा, रोबिन कुमार, मोहम्मद आमिर, आशीष गुप्ता, राजीव शर्मा, सौरभ पांडे, गौरव पांडे, राम हरि उपाध्याय, मदन शर्मा, स्वाति गुप्ता, अतुल कुमार, राजेंद्र सिंह, सुजीत लक्ष्मी भट्ट आदि लोगों ने रक्तदान किया।                                                

Advertisment
Advertisment