/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/04/S7spLY0Ggc9IqEqzSYlZ.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। बरेली के थाना बिथरी चैनपुर इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ। घर के बाहर दरवाजे के सामने खेल रहे चार साल के बच्चे को तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने कुचल दिया, जससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के समय मौके पर मौजूद लोगों ने दौड़कर ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
इसे भी पढ़ें-आज चाहबाई, श्यामगंज और नकटिया इलाके में गुल रहेगी बिजली
बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर खजुरिया गांव में हुआ हादसा
बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर खजुरिया निवासी मोहम्मद इशहाक का चार साल का बेटा मुजम्मिल शनिवार शाम घर के बाहर दरवाजे के सामने खेल रहा था। इस दौरान राकिब नाम का चालक लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए पहुंचा, जिसकी चपेट मे आकर मजम्मिल जमीन पर गिर गया। तभी ट्रैक्टर के पहिया के नीचे आने से उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे का पता लगने पर तमाम ग्रामीण और बिथरी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने चालक और ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है।
इसे भी पढ़ें-आज शहर में क्या है खास, जानिए यंग भारत पर
फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में मिला शव केरा गांव के जागन का निकला
बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में भिटौरा रेलवे फाटक से पश्चिम की ओर कुंडा के पास अप ट्रैक पर सात मार्च की शाम करीब छह बजे एक वृद्ध की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। मृतक की शिनाख्त कराने के लिए पुलिस ने फोटो सोशल मीडिया पर साझा किया। शनिवार सुबह फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव केरा निवासी नरेशचंद्र ने शव की पहचान अपने पिता जागनलाल के रूप में की। इसकी सूचना घर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया।