/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/08/dNMADuQZcgDie2KjqQZO.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। बरेली शहर में बिजली लाइनों की मरम्मत और आरडीएसएस योजना के तहत कोहाड़ापीर उपकेंद्र के अशोक नगर फीडर पर रविवार नौ मार्च को सुबह 10 से शाम पांच बचे तक शटडाउन लिया जाएगा। इस फीडर से जुड़े इलाके पटवा गली, चाहबाई, काली मंदिर इलाकों की बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।
इसके अलावा नकटिया उपकेंद्र के कई इलाकों में पेड़ों की छंटाई की जाएगी। इससे सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक मोहनपुर, नकटिया, उड़ला जागीर, आलमपुर, उमरिया इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सिविल लाइंस तृतीय उपकेंद्र के श्यामगंज फीडर पर सुबह 10 से शाम पांच बजे तक आरडीएसएस योजना के तहत काम कार्य किया जाएगा। इस दौरान कालीबाड़ी, फाल्तूनगंज, पुराना रोडवेज के आसपास, सिकलापुर और श्यामगंज बाजार में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसे भी पढ़ें-आज शहर में क्या है खास, जानिए यंग भारत पर
सीमा विवाद में उलझे रहे इंजीनियर, संजयनगर में तीन घंटे गुल रही बिजली
बरेली शहर के मोहल्ला संजयनगर में शुक्रवार रात आठ बजे अचानक साईं हॉस्पिटल के पास रखे ट्रांसफार्मर के केबल से लपटें उठने लगीं। एक खंभे पर भी केबल जलने लगा। कुछ ही देर में इलाके की आपूर्ति ठप हो गई। आसपास के लोगों ने हरूनगला और राजेंद्रनगर उपकेंद्र के एसडीई को इसकी सूचना दी तो दोनों ने अपना क्षेत्र न होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। इसकी शिकायत अधिकारियों तक पहुंची तो रात 11 बजे के बाद आपूर्ति बहाल हो सकी। इधर, किला उपकेंद्र के बाकरगंज, जसोली, गढ़ी चौकी, हुसैन बाग इलाकों में शुक्रवार रात में ट्रिपिंग होती रही।
इसे भी पढ़ें-आत्म निर्भर बनने से ही महिलाओं का विकास संभव: महापौर
बहेड़ी में बिजली विजिलेंस टीम को पीटकर बंधक बनाया
बरेली के बहेड़ी कस्बे में बिजली चोरी पकड़ने गई विजिलेंस टीम में शामिल दरोगा ने टीम के साथ मारपीट करने, वर्दी व कपड़े फाड़ने और बंधक बनाने का आरोप लगाया है। इस मामले में शनिवार को शिकायत के बाद पुलिस ने एक महिला सहित दस नामजद व 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
इसे भी पढ़ें-महिला दिवस: अपने क्षेत्र में कामयाबी हासिल करने वाली महिलाएं सम्मानित
बहेड़ी कस्बे में चोरी की बिजली से चलाई जा रही थी आटा चक्की
दरोगा धार्मेंद्र सिंह ने बताया कि सात मार्च को सुबह वह अवर अभियंता मोहम्मद अफजल आदि के साथ चेकिंग अभियान चला रहे थे। ग्राम मुड़िया नबी बक्श में शकील अहमद की चक्की पर पहुंचे तो वहां चोरी की बिजली से आटा चक्की चलाई जा रही थी। विजिलेंस टीम ने इसकी वीडियोग्राफी शुरू की। तभी मुज्जमिल उर्फ मीनू, मुदस्सिर उर्फ शानू, हनीफ, लईक अहमद, युसूफ, शफीक अहमद उर्फ गंठा, इम्तियाज, अशरफ, अनीस अहमद, बेबी और 20 अज्ञात लोगों ने विजिलेंस टीम के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की।
पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ
आरोपी टीम को खींचकर घर में ले गए और बंधक बना लिया। उनके कपड़े और वर्दी फाड़ दी। वीडियोग्राफी कर रहे सोनू कुमार का मोबाइल छीन लिया। बिजली विजिलेंस टीम किसी तरह उनके चंगुल से छूट सकी। इन सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।