/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/09/8OfS0Cbc3WvzAOXEoCug.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। बरेली शहर के मोहल्ला सिकलापुर में तीन भाइयों ने मिलकर एक युवक पर जानलेवा हमला कर लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की, जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गए। पीड़ित का कसूर केवल इतना था कि उन्होंने आरोपियों से गली में गालियां देने से मना किया था। पुलिस ने तीनों हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
गालियां देने से मना करने पर दिया वारदात को अंजाम
यह घटना थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला सिकलापुर पुरानी ताड़ीखाना की है। यहां निवासी प्रदीप कुमार ने पुलिस को बताया कि गुरुवार 13 मार्च की रात उनके घर के पास गली में दूसरे मोहल्ले के अवारा लड़के घूम रहे थे, जिनमें राहुल उर्फ चटनी पुत्र प्रेम, उसका भाई गोपी, रोहित भी शामिल थे। उनके साथ आये बदमाश शराब के नशे में गली में सरेआम गालियां दे रहे थे।
इसे भी पढ़ें-बरेली में आज के प्रमुख कार्यक्रम, जानिए यंग भारत पर
हमलावरों ने पहले सिर में डंडा मारा, फिर लात-घूंसे से पीटा
प्रदीप के मुताबिक उन्होंने गालियां देने को मना किया तो आरोपी भड़क गए। उन्होंने चारों तरफ से प्रदीप को घेर लिया और उनके सिर पर डंडे से प्रहार किया, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर वहीं गिर गए। इसके बाद आरोपी उन्हें लात-घूसें से पीटते रहे। उनकी चीख सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए और किसी तरह हमलावरों के चंगुल से उन्हें छुड़ाया।
इसे भी पढ़ें-जीवनधारा पुनर्वास एंव शोध संस्थान के दिव्यांग छात्र वासु तिवारी ने लहराया परचम
अस्पताल में कई दिन इलाज चलने के बाद बची जान
परिवार वालों ने प्रदीप को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। जहां कई दिन इलाज चलने के बाद उनकी जान बच सकी। प्रदीप का आरोप है कि हमलावर अब भी उनकी जान के दुश्मन बने हुए है। अस्पताल से छुट्टी होने के बाद शनिवार को प्रदीप ने थाना बारादरी जाकर हमलावरों के खिलाफ तहरीर दे दी, जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है।