Advertisment

Bareilly News: भ्रष्टाचार पर एसएसपी का बड़ा एक्शन... फतेहगंज पश्चिमी चौकी इंचार्ज और दो सिपाही निलंबित

बरेली के एसएसपी ने किसान से अवैध वसूली के आरोप में फतेहगंज पश्चिमी चौकी इंचार्ज और दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। विभागीय जांच भी बैठा दी गई है।

author-image
Sanjay Shrivastav
SSP BE
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य का भ्रष्ट पुलिस कर्मियों के खिलाफ एक्शन जारी है। फतेहगंज पश्चिमी के एक किसान से अवैध वसूली करने के आरोप में एसएसपी ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है। स्मैक तस्करी के आरोप में किसान को घर से उठाकर बंधक बनाने और रुपये वसूलने के बाद छोड़ने के आरोप में एसएसपी ने फतेहगंज पश्चिमी चौकी इंचार्ज और दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा लिया गया है। साथ ही विभागीय जांच बैठा दी गई है।

किसान को स्मैक तस्कर बताकर घर से उठाया, दो लाख रुपये मांगे

फतेहगंज पश्चिमी चौकी इंचार्ज बलवीर सिंह, सिपाही मोहित चौधरी और हिमांशु ने गुरुवार रात गांव भिटौरा पहुंचे और घर में घुसकर एक किसान को उठा लिया। चौकी प्रभारी और दोनों सिपाहयों ने किसान के घर में तलाशी ली और तोड़फोड़ की। इसके बाद किसान को जबरन अपने साथ रबर फैक्ट्री कॉलोनी ले गए। जहां उन्हें एक मकान में बंधक बना लिया। उन्होंने  किसान के परिवार से कहा गया कि वह स्मैक का धंधा करते हैं, और उन्हें छोड़ने के लिए दो लाख रुपये देने को कहा। 

एसएसपी ने सीओ हाईवे से कराई जांच, रिपोर्ट आने पर लिया एक्शन

परिजनों का कहना है कि किसान के खिलाफ किसी प्रकार का कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। किसान के परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत आईजी बरेली रेंज डॉ राकेश सिंह और एसपी अनुराग आर्य से की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने जांच के लिए सीओ हाईवे को मौके पर भेजा। सीओ वहां पहुंचे तो चौकी प्रभारी और दोनों सिपाही फरार हो चुके थे। इसके बाद सीओ ने किसान से घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। गांव के लोगों से पूछताछ की। इसके बाद विस्तृत जांच रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी।

चौकी प्रभारी और दो सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

एसएसपी के निर्देश पर बरेली के कस्बा फतेहगंज पश्चिमी पुलिस चौकी प्रभारी बलबीर सिंह, कांस्टेबल मोहित चौधरी और हिमांशु के खिलाफ अपहरण, धमकी देने और अवैध वसूली जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने चौकी प्रभारी बलवीर सिंह, सिपाही मोहित और हिमांशु को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही तीनों के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गई है। आरोपियों की तलाश पुलिस दबिश दे रही है।

गलत करने वालों पर एक्शन होगा, अच्छा काम करने वाले पुरस्कृत किए जाएंगे

Advertisment

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि घूसखोर और अवैध वसूली करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। दो तो कहां के किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार पर उदास नहीं किया जाएगा। अच्छा काम करने वाले पुलिस कर्मी पुरस्कृत किए जाएंगे। गलत काम करने वालों को दंड दिया जाएगा।

bareilly crime bareilly news bareilly updates
Advertisment
Advertisment