/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/08/5gaSjk4vsxdDnZ0AMFgS.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली।
बरेली। चाह नहीं सुरबाला के गहनों में गूंथा जाऊं ,
चाह नहीं, प्रेमी-माला में
बिंध प्यारी को ललचाऊँ।
चाह नहीं, सम्राटों के शव
पर हे हरि, डाला जाऊँ,
चाह नहीं, देवों के सिर पर
चढ़ूँ भाग्य पर इठलाऊँ।
मुझे तोड़ लेना वनमाली!
उस पथ पर देना तुम फेंक,
मातृभूमि पर शीश चढ़ाने
जिस पथ जावें वीर अनेक।
यह भी पढ़ें- नगर निगम: टेंडर घपले में शामिल बड़े साहब के खास कंप्यूटर ऑपरेटर की छुट्टी
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/08/0WzMX3bUo242iJIutuZb.jpg)
यह भी पढ़ें- Civil Lines Ritu murder case: तीन कातिलों को उम्रकैद, जुर्माना भी देना होगा
2 लाख से अधिक फूलों की साज-सज्जा ने मोहा मन
बीडीए की रामायण वाटिका के फ्लावर शो में सजे 2 लाख से ज्यादा फुल शायद जनमानस से यही कह रहे थे। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, उपाध्यक्ष बरेली विकास प्राधिकरण मनीकंडन ए., नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने आज जब रामायण वाटिका में पहुंचकर तीन दिवसीय (7,8 व 9 मार्च)फ्लावर शो देखा तो मंत्रमुग्ध हो गए। प्रशासनिक अफसर ने रामायण वाटिका में सजे रंग-बिरंगे फूलों के साथ प्राधिकरण के प्रयास के भी भूरि भूरि प्रशंसा की।
इसे भी पढ़ें-वर पक्ष बोला- सात लाख रुपये और कार नहीं तो शादी नहीं... जानिए फिर क्या हुआ
रामायण कालीन वातावरण का अनुभव कराने वाली विशेष वाटिका
राम गंगानगर स्थित रामायण वाटिका में एक बड़े क्षेत्रफल में प्रभु श्री राम के जीवन से जुड़े विभिन्न प्रसंगो को दर्शाया गया है। प्रभु श्री राम अपने वनवास काल के दौरान जिन-जिन वनो से होकर गुजरे थे। उन वनो को भी रामायण वाटिका में सजाया गया है। उन वनो से जुड़े पौधो की विभिन्न प्रजातीयो को भी रामायण वाटिका में संरक्षित किया गया है।
रामायण वाटिका का अद्भुत सौंदर्य और आकर्षण
वाटिका में विभिन्न प्रजाति के फूलो से शिवलिंग, राम मंदिर, राम सेतु तथा भगवान की आकृतियाँ बनाई गयी है जो कि हर किसीके आकर्षण का केंद्र हैं। इसके अतिरिक्त रामायण वाटिका में मियावाकी के जंगल को भी देखने बड़ी संख्या में शहरवासी आ रहे है। सुंदर रंगबिरंगी लाइट भी वाटिका की शोभा बढ़ा रही हैं।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने सुंदर पुष्प प्रदर्शनी की भूरि भूरि प्रशंसा की। फ्लावर शो की सफलता के लिए सबको शुभकामनाएं दी।