Advertisment

कार चालक को नींद की झपकी आने से हो गया भीषण सड़क हादसा, तीन यात्रियों की मौत

बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन युवकों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि कार चालक को अचानक नींद की झपकी आ गई, जिससे वाहन सड़क किनारे खड़ी मिक्सर मशीन से टकरा गया।

author-image
Sudhakar Shukla
road accident
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली संवाददाता

बरेली।शीशगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन युवकों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि कार चालक को अचानक नींद की झपकी आ गई, जिससे वाहन सड़क किनारे खड़ी मिक्सर मशीन से टकरा गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को सीएचसी भेज दिया, जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें-लुटेरों के गैंग का खुलासा, तीन आरोपी दबोचे

हादसे की वजह

सूचना मिलते ही शीशगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को फतेहगंज सीएचसी में भर्ती कराया। इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। शीशगढ़ थाना क्षेत्र के बूंची गांव के पास कार चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे कार नियंत्रण खो बैठी और खड़ी हुई मिक्सर मशीन से टकरा गई।

इसे भी पढ़ें-हनुमान जी के एक साथ तीन सिंदूरी विग्रहों की गई स्थापना

बरेली से जाते वक्त हुआ हादसा

बरेली से लौटते समय बुधवार रात करीब ढाई बजे ये हादसा हो गया। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर ग्राम फाजीलपुर महरौला निवासी अनिल गुप्ता पुत्र फूलचंद गुप्ता, बिहार के हरपुर निवासी जयचंद पुत्र रामेश्वरम और कानपुर के गोविंद नगर ग्राम गुर्जेनिया निवासी सतीश चंद्र शर्मा पुत्र स्व चरण सिंह शर्मा किसी काम से बरेली आए हुए थे।

इसे भी पढ़ें-डीएम ने बीएसए दफ्तर का किया निरीक्षण, चाक-चौबंद मिलीं सभी व्यवस्थाएं

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव

Advertisment

चालक को लंबी यात्रा के दौरान सावधानी बरतनी चाहिए और थकान महसूस होने पर रुककर आराम करना चाहिए। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। शीशगढ़ थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई हैं। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं।

Advertisment
Advertisment