Advertisment

लुटेरों के गैंग का खुलासा, तीन आरोपी दबोचे

सीबीगंज पुलिस ने मोबाइल लूट की घटना का खुलासा कर तीन आरोपियों को दबोच लिया। उनके पास से चोरी की बाइक, एक मोबाइल और चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने छानबीन के बाद तीन युवकों को पकड़ लिया।

author-image
Sudhakar Shukla
robbers
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली संवाददाता

बरेली। सीबीगंज पुलिस ने मोबाइल लूट की घटना का खुलासा कर तीन आरोपियों को दबोच लिया। उनके पास से चोरी की बाइक, एक मोबाइल और चाकू बरामद हुआ।

इसे भी पढ़ें-हनुमान जी के एक साथ तीन सिंदूरी विग्रहों की गई स्थापना

छानबीन के दौरान युवकों को पकड़ लिया।

Advertisment

पुलिस के मुताबिक सीबीगंज इलाके के गांव अटरिया निवासी छात्रा प्रेमलता ने मोबाइल लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रेमलता के मुताबिक घटना के समय वह स्लीपर रोड पर कोचिंग पढ़ने के बाद अपने घर लौट रही थी। तभी विमको फैक्ट्री के सामने आए तीन युवक उसका मोबाइल लूटकर ले गए। पुलिस ने छानबीन के बाद तीन युवकों को पकड़ लिया।

इसे भी पढ़ें-डीएम ने बीएसए दफ्तर का किया निरीक्षण, चाक-चौबंद मिलीं सभी व्यवस्थाएं

जिला अस्पताल से चोरी की थी बाइक।

Advertisment

पकड़े गए आरोपी इज्जतनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला अशरफ खां छावनी निवासी राजा उर्फ अमन तिवारी, शाही कस्बे के मोहल्ला गांधी नगर निवासी अर्जुन और शाही के मोहल्ला पंतनगर निवासी सुनील हैं। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि उनके पास से मिली बाइक बरेली जिला अस्पताल से चोरी की गई थी।

इसे भी पढ़ें-जज रवि कुमार दिवाकर का एक और साहसिक फैसला, गला काटकर हत्या करने में पति, और सास ससुर को सुनाई फांसी की सजा

पहले से कई मामले हैं दर्ज।

Advertisment

पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ पहले भी मामले कई मामले दर्ज हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सुरेश चंद्र गौतम, एसओजी प्रभारी देवेंद्र सिंह धामा, सीबीगंज थाने के अपराध निरीक्षक सुभाष कुमार, एसआई सौरभ यादव, रविंद्र सिंह आदि शामिल हैं।

Advertisment
Advertisment