/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/30/S1LFvDzFvf2HO3v22Jx4.jpg)
बरेली,वाईबीएन संवाददाता
बरेली। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी), शिक्षा मंत्रालय, और राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद के सौजन्य से आयोजित विद्यार्थी विज्ञान मंथन के राज्य स्तरीय शिविर का परिणाम घोषित हो गया है। यह परिणाम वीवीएम की आधिकारिक साइट पर उपलब्ध है ।
इसे भी पढ़ें-डीएम ने तहसील आंवला का किया औचक निरीक्षण
पाँच - पाँच हज़ार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस परीक्षा में नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय श्री गुलाब राय मांटेसरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नैनीताल रोड ब्रांच की कक्षा 6 के आरव आहलुवालिया और कक्षा 8 के आदि श्रेष्ठ ने प्रदेश में स्थान प्राप्त किया है और राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले शिविर में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है। इन विद्यार्थियों को विद्यार्थी विज्ञान मंथन की ओर से पाँच - पाँच हज़ार रुपये का नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र एवं ट्राफी प्रदान की गई है।
इसे भी पढ़ें-बिशप मंडल इंटर कॉलेज में लगी खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी
प्रधानाचार्य ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान कीं।
विद्यालय प्रबंधक राजेश जौली, निदेशक त्रिजित अग्रवाल और प्रधानाचार्य रनवीर सिंह रावत ने दोनों विद्यार्थियों की अप्रतिम उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान कीं। विद्यार्थी विज्ञान मंथन के राज्य समन्वयक एवं विद्यालय के भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता अनुराग चित्रा ने इस परीक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।