/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/09/qqBJB1OnXzQ2CYKt2eLo.jpg)
बरेली। उत्तराखंड महासभा के 16 फरवरी को होने वाले 17वें बसंतोत्सव की तैयारियों को लेकर कूर्मांचलनगर में देवेंद्र सिंह दियोलिया की अध्यक्षता में बैठक हुई, इसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद घिल्डियाल ने बसंतोत्सव के आयोजन की रूपरेखा बताई। महासचिव चंदन सिंह नेगी ने कहा कि इस बार अभिनेता अनिल घिल्डियाल और अभिनेत्री श्वेता माहरा को उत्तराखंड गौरव सम्मान दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें-भगवान परशुराम धाम में पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन
बरेली में 16 फरवरी को होगा आयोजन
वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल सिंह मेहरा ने कहा कि नागरिक अभिनंदन सम्मान, स्वावलंबी उत्तराखंडी उद्यमी सम्मान, दशम स्वर्गीय डॉ. वीरेन डंगवाल साहित्य सम्मान, प्रतिभाशाली छात्र सम्मान और माननीय वृद्धजन सम्मान भी दिया जाएगा। स्मारिका संपादक अशोक उप्रेती ने कहा कि स्मारिका के लिए युद्धस्तर से प्रयासरत हैं। अतिरिक्त महासचिव बृजेश कुमार मिश्रा और पुष्कर सिंह राणा ने स्मारिका की प्रगति के विषय में जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें-सिद्धयोग शक्ति दरबार में सामूहिक ध्यान साधना का आयोजन, वाचकों ने युवाओं के लिए ध्यान बताया बेहद महत्वपूर्ण
अभिनेता अनिल घिल्डियाल भी बनेंगे कार्यक्रम का हिस्सा
कोषाध्यक्ष केसी जोशी ने संस्था की आय और व्यय के विषय में बताया। मीडिया प्रभारी देवेंद्र रावत ने कहा कि उत्तराखंड के प्रसिद्ध अभिनेत्री श्वेता महरा, जो उत्तराखंड के साथ ही बॉलीवुड और भोजपुरी इंडस्ट्री में प्रसिद्ध हैं पहली बार बरेली आ रही हैं। उनके गीतों के प्रदर्शन के साथ ही स्थानीय कलाकारों में आनंद रोधियाल, पूरन सिंह दानू, जगदीश आर्या आदि प्रस्तुति देंगे।
इसे भी पढ़ें-16 फरवरी को महासभा ने रखा है बसंतोत्सव का आयोजन
स्थानीय कलाकारों के ग्रुप भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।
उपाध्यक्ष सोमा परिहार ने बताया कि स्थानीय कलाकारों के ग्रुप भी अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। इस दौरान डीएन रतूड़ी, मोहन रावत, बसंत डालाकोटी, दीपक जोशी, प्रमोद कुमार पंत, पंकज जोशी, चंद्र प्रकाश जोशी, उमेश बिनवाल, दिनेश जोशी, एमएन सती, कुंवर सिंह बिष्ट, मोहित गुरुरानी, भास्कर सिंह रावत, संदीप नेगी, पीएस बोनाल, नवीन चंद्र जोशी, भुवनेश घिल्डियाल, तारा पांडेय, संगीता घिल्डियाल, जीत सिंह, महेश चंद्र खर्कवाल, अभिनीत सिंह नेगी, अभिषेक असगोला, डॉ. नरेंद्र सिंह बिष्ट आदि थे।