/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/09/Qxl7W50w01r7bME9yKec.jpg)
बरेली। भगवान परशुराम धाम में पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दूसरे दिन आचार्य मुनीश शर्मा के निर्देशन में आचार्य रामकिशन शंखधार, सहायक आचार्य ऋतिक तिवारी, कौशल शर्मा, केसरी नंदन पांडे ने मूर्तियों का पूजन शास्त्रोक्त विधि से कराया।
इसे भी पढ़ें-सिद्धयोग शक्ति दरबार में सामूहिक ध्यान साधना का आयोजन, वाचकों ने युवाओं के लिए ध्यान बताया बेहद महत्वपूर्ण
नव दुर्गा, भैरो बाबा की मूर्तियों की पूजा-अर्चना की।
यजमान पूर्व विधायक आरके शर्मा, पीके मिश्रा, रामसेवक मिश्रा 'गुरु जी', रामेंद्र नारायण मिश्रा रहे। यजमानों ने भगवान परशुराम, सिद्धवली हनुमान, श्रीराधा-कृष्ण, नव दुर्गा, भैरो बाबा की मूर्तियों की पूजा-अर्चना की।
इसे भी पढ़ें-16 फरवरी को महासभा ने रखा है बसंतोत्सव का आयोजन
यज्ञ के बाद नगर भ्रमण किया जाएगा।
ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र पांडे, पूर्व विधायक आरके शर्मा, राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडे, पीके मिश्रा, रामसेवक मिश्रा, मुकेश चौरसिया, रमेश तिवारी शामिल हुए। सोमवार को पूजन और यज्ञ के बाद नगर भ्रमण किया जाएगा। इसके बाद मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा होगी।
इसे भी पढ़ें-श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन कथा व्यास पंडित निर्मल द्विवेदी ने सुनाई भगवान कृष्ण के अवतार की कथा
ऋषियों की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी।
इस दौरान ठाकुर ऋषिपाल सिंह, कौशल सारस्वत, त्रिभुवन शर्मा, ब्रह्मानंद शर्मा, रमेश मिश्रा, श्रीधर शुक्ला, उमेश पाठक, आरएल पाठक, उमेश शर्मा, आचार्य संजीव गौड़, यज्ञदत्त शर्मा आदि थे। ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र पांडे ने बताया कि धाम पर सत्संग हाल का निर्माण कराया जा रहा है, शीघ्र ही छात्रावास, वृद्धजन आवास और ऋषियों की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी।