/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/12/9me5BP3UlGYO4rCnrF7Q.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। बरेली जोन कार्यालम में बुधवार को एडीजी और आईजी ने प्रशिक्षण पूरा होने पर एएसपी इशिका सिंह और मुख्य आरक्षी के पद पर पदोन्नत होने पर संजय कुमार को प्रतीक चिह्न लगाए। साथ ही उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभाकामनाएं दीं।
यह भी पढ़ें- पढ़ाई छुड़वाकर घरवाले कराने चाहते थे शादी, दो सगी बहनों ने घर छोड़ा
शाहजहांपुर में कार्यरत एएसपी इशिका सिंह का प्रशिक्षण पूर्ण होने पर एडीजी रमित शर्मा और आईजी डॉ. राकेश सिंह ने पाइपिंग सेरेमनी में उन्हें प्रतीक चिह्न व रैंक लगाकर शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इशिका सिंह मूलरूप से जनपद प्रयागराज की रहने वाली है। उन्होंने भूगोल में परास्नातक किया है। वह 2022 बैच की पीपीएस अधिकारी हैं और शाहजहांपुर में प्रभारी निरीक्षक (प्रशिक्षु उपाधीक्षक) सेहरामऊ दक्षिणी के पद पर कार्य कर चुकी हैं और वर्तमान में पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के पद पर कार्यरत है।
यह भी पढ़ें- एसटीएफ ने झारखंड से अफीम लेकर आए अंतरराज्यीय गिरोह के पांच तस्कर दबोचे
संजय कुमार मुख्य आरक्षी के पद पर पदोन्नत
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/12/y4IzbEPTvaaz7y5AghGm.jpg)
एडीजी और आईजी ने बरेली जोनल कार्यालय में कार्यरत आरक्षी संजय कुमार को मुख्य आरक्षी के पद पर पदोन्नत होने पर प्रतीक चिह्न लगाकर बधाई दी। संजय कुमार वर्ष 2012 में उप्र पुलिस में आरक्षी के पद पर भर्ती हुए थे और वरिष्ठता के अनुसार मुख्य आरक्षी के पद पर पदोन्नत हुए है।