/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/12/3paM2QapRzfHCtXrTlBh.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। यूपी एसटीएफ ने झारखंड से अफीम लेकर बरेली आए अंतरराज्यीय गिरोह के पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से साढ़े छह किलो अफीम बरामद हुई। एसटीएफ ने बिथरी थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड पुलिस के खिलाफ फूटा गुस्सा, फतेहगंज थाने में आठ महिलाओं ने दी तहरीर
एसटीएफ बरेली के दरोगा राशिद अली को मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे सूचना मिली की पांच तस्कर भारी मात्रा में ट्रक से अफीम लेकर बरेली पहुंचे हैं। वे बिथरी चैनपुर थाने क्षेत्र में नरियावल बाजार के पास एक सूनसान जगह पर खड़े हैं। इस दरोगा राशिद अली टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर पांचों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उनके पास से साढ़े छह किलो अफीम बरामद हुई।
यह भी पढ़ें-दो दिन शहर में नहीं घुस पाएंगे भारी वाहन, बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे से लागू होगा ट्रैफिक डायवर्जन
पकड़े गए आरोपी झारखंड के जिला चतरा के थाना गिरधौर इलाके के गांव मरखन निवासी अनिल कुमार दांगी, उत्तराखंड के हरिद्वार निवासी आजाद अहमद, बरेली के बिशारतगंज निवासी प्रेमपाल व अनिल कुमार कश्यप और अलीगंज के बिवनी निवासी राजेंद्र पाल हैं।
यूपी-उत्तराखंड और पंजाब में करते हैं तस्करी
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे झारखंड से अफीम लाकर उसकी तस्करी यूपी, उत्तराखंड और पंजाब में करते हैं। मंगलवार को भी वह ट्रक द्वारा झारखंड से अफीम लेकर बरेली आए थे। तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने पांचों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ट्रक को कब्जे में ले लिया है।