Advertisment

पढ़ाई छुड़वाकर घरवाले कराने चाहते थे शादी, दो सगी बहनों ने घर छोड़ा

पढ़ाई छुड़वाकर घरवाले दो सगी बहनों की शादी कराने चाहते थे, इस पर दोनों घर छोड़कर बरेली से मथुरा पहुंच गई। वहां से आगरा जाने की तैयारी में थी तभी पुलिस को मिल गईं। छात्राओं ने परिवारवालों पर उम्र में काफी बड़े व्यक्तियों से शादी कराने का आरोप लगाया है।

author-image
KP Singh
एडिट
छात्रा लापता 11

Photograph: (AI)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। बरेली से लापता हुईं दो सगी बहनें मथुरा में पुलिस को मिल गई। दोनों ने अपने परिजन पर पढ़ाई छुड़वाकर उम्रदराज व्यक्तियों से उनकी शादी कराने का आरोप लगाया है। 

बरेली के जोगी नवादा में रहने वाली दो सगी बहनें मंगलवार को घर से मदरसा जाने की बात कहकर निकली थीं, इसके बाद घर नहीं लौटीं। परिवारवालों ने खोजबीन की तो कहीं पता नहीं चला। इस पर लड़कियों के परिजन ने कालीबाड़ी में रहने वाले दूसरे समुदाय के युवक पर अपहरण का आरोप लगाते हुए शिकायत बारादरी थाने में की। इसके बाद पुलिस ने देर रात दोनों को मथुरा से ढूंढ निकाला।

यह भी पढ़ें- नेशनल हाईवे पर हादसा, बीएससी नर्सिंग के छात्र की जान गई

आगरा जाने की तैयारी में भी दोनों तभी पुलिस को मिलीं

दोनों बहनें बरेली से बस पकड़कर मथुरा पहुंची थीं। वहां से दोनों आगरा जाने के लिए बस का इंतजार कर रहीं थीं तभी बरेली पुलिस ने उन्हें खोज निकाला। बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि दोनों लड़कियों का अपहरण नहीं हुआ था वे खुद ही घर से गईं थी। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने पर दोनों श्यामगंज से अकेली ही ऑटो पर बैठकर रोडवेज बस स्टैंड जाती दिखी। मथुरा में भी उन्हें अकेले ही बस से उतरता देखा गया। 

यह भी पढ़ें- Bareilly में दसवीं की परीक्षा देने जा रही छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका

बोलीं- वे पढ़ना चाहती और घरवाले शादी पर अड़े हैं

Advertisment

दोनों छात्राएं बालिग हैं। एक मदरसे में कामिल की पढ़ाई कर रही है तो दूसरी ने इंटरमीडिएट पास कर लिया है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे आगे और पढ़ना चाहती है लेकिन उनके घरवाले पढ़ाई छुड़वाकर उनसे उम्र में काफी बड़े व्यक्तियों से उनकी शादी कराना चाहते हैं। इसलिए वे खुद ही घर छोड़कर चली गई थीं। बारादरी इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों छात्राओं के कोर्ट में बयान कराए जाएंगे, इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment
Advertisment