/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/HVk9vZTpTjFOV6Wi68IJ.jpg)
Photograph: (AI)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली में जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में कक्षा 6 से 11 में प्रवेश के लिए 15 मार्च तक आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन पत्र विद्यालय में निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। कक्षा 6 से 9 तक प्रवेश परीक्षा के आधार पर दिया जाएगा, जबकि 10 से कक्षा 11 के बच्चों को मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर की ओर से जारी पत्र के मुताबिक बरेली के गोपालपुर (भोजीपुरा) और मनौना (आंवला) स्थित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे गए हैं। प्रवेश में एससी-एसटी के लिए 60 प्रतिशत, ओबीसी के लिए 25 प्रतिशत और सामान्य वर्ग के लिए 15 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है।
यह भी पढ़ें- छात्र छात्राओं को वर्कशाप में ethical hacking के बारे में बताया
कक्षा 6 से 9 तक प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिले होंगे। वहीं कक्षा 10 और 11 में मेरिट के आधार पर प्रवेश दिए जाएंगे। आवेदन पत्रों की जांच के बाद 20 मार्च को चयनित छात्रों की सूची संबंधित विद्यालय के सूचना पट पर चस्पा की जाएगी। वहीं जिन बच्चों का प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा उनकी परीक्षा 27 मार्च को सुबह 11 बजे संबंधित विद्यालय में होगी।
यह भी पढ़ें- एसआरएमएस और ठेकेदार इलेवन में होगा खिताबी मुकाबला
ऐसे करें आवेदन
प्रवेश पाने के इच्छुक छात्र या उनके अभिभावक संबंधित विद्यालय से निशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरकर उसके साथ आय-जाति, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, विगत कक्षा का अंकपत्र, जन्म प्रमाण पत्र, चिकित्सा प्रमाण पत्र और छात्र के दो फोटो संलग्न कर 15 मार्च को संबंधित विद्यालय में जमा करने होंगे, जिसमें वे प्रवेश लेने के इच्छुक हैं। सफल छात्रों की सूची का प्रकाशन और प्रवेश 31 मार्च से किया जाएगा।
जानें किसी विद्यालय में कितनी रिक्त सीटें
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/n2XljgzaOPsEUnwMmNoE.jpg)