/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/sUcLevneggsl1fLm5sEM.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। श्रीराम मूर्ति मेमोरियल टी- 20 प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट पांचवें सीजन के नौवें दिन गुरुवार को दोनों सेमी फाइनल मैच हुए। पहले सेमी फाइनल में ठेकेदार इलेवन ने आईके कलेक्शन बरेली को 42 रन से और दूसरे सेमी फाइनल में एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी ने आईके कलेक्शन एसजी कैंट बरेली को 30 रन से पराजित कर फाइनल में स्थान बनाया।
शनिवार को होगा फाइनल मुकाबला, विजेता को मिलेगा एक लाख रुपये का इनाम
पहले सेमी फाइनल में आईके कलेक्शन के 3 विकेट लेने वाले ठेकेदार इलेवन के गेंदबाज विशाल सिंह चौधरी को मैन आफ द मैच चुना गया। जबकि दूसरे सेमी फाइनल में 21 गेंदों पर 3 छक्के और 7 चौकों की मदद से 54 रन बनाने वाले एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी के अभिषेक मैन आफ द मैच बने। टूर्नामेंट का फाइनल शनिवार सुबह 9.30 बजे खेला जाएगा। जिसमें विजेता टीम को एक लाख रुपये और उपविजेता को 51 हजार का पुरस्कार मिलेगा। मैन ऑफ द सीरीज रहने वाले खिलाड़ी को 5100 रुपये और फाइनल में मैन ऑफ द मैच बनने वाले खिलाड़ी को 1100 रुपये का इनाम दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें-राष्ट्रीय लोक अदालत : वादों को निपटाने के लिए बैंक अधिकारी कर लें पूरी तैयारी
श्रीराम मूर्ति क्रिकेट स्टेडियम में सेमीफाइनल का रोमांचक आगाज
एसआरएमएस इंजीनियरिंग कालेज स्थित श्रीराम मूर्ति क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार सुबह 9 बजे टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल आईके कलेक्शन और ठेकेदार इलेवन के बीच हुआ। इसमें ठेकेदार इलेवन के कप्तान एके पाल ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला किया और 18 ओवर में 163 रन बनाए। इसमें सेहरावत (16 रन, 5 गेंद, 1 चौका, 2 छक्के), सुशील यदुवंशी (18 रन, 7 गेंद, 1 चौका, 2 छक्के), नीतू चोपड़ा (19 रन, 9 गेंद, 1 चौका, 2 छक्के), लक्ष्य मलिक (39 रन, 41 गेंद, 3 चौके), शुभम (20 रन, 10 गेंद, 2 चौके, 1 छक्का), विशाल सिंह (18 रन, 10 गेंद, 4 चौके) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। आईके कलेक्शन के शिव राठी ने 4 और सिद्धार्थ गुप्ता ने 3 विकेट हासिल किए।
इसे भी पढ़ें-घोष वादन से दूर होती हैं समाज की कुवृत्तियां
ठेकेदार इलेवन की दमदार गेंदबाजी, फाइनल में किया प्रवेश
जवाब में आईके कलेक्शन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ओवर में ही एक रन पर हिटर के रूप में पहला विकेट गिर गया। अगले ओवर में दूसरा बल्लेबाज भी पवेलियन लौटा। इसके बाद 17.5 ओवर में पूरी टीम 121 रन बना कर पवेलियन लौट गई। नतीजा ठेकेदार इलेवन 42 रन से मैच जीत कर फाइनल में पहुंच गया। आईके कलेक्शन के तीन विकेट लेने वाले ठेकेदार इलेवन के गेंदबाज विशाल सिंह चौधरी को मैन आफ द मैच चुना गया। टूर्नामेंट के दूसरे सेमी फाइनल में एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी के कप्तान अनंत भटनागर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज का फैसला किया।
इसे भी पढ़ें-छात्र छात्राओं को वर्कशाप में ethical hacking के बारे में बताया
एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी ने फाइनल में बनाई जगह
एसआरएमएस के बल्लेबाजों ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 202 रन बनाए। इसमें हर्ष राणा (34 रन, 24 गेंद, 4 चौके), पूर्वांश ध्रुव (34 रन, 25 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का), हितेश (20 रन, 13 गेंद, 3 चौके), अनंतवीर (26 रन, 15 गेंद, 1 चौका, 2 छक्के) और अभिषेक शर्मा (54 रन, 21 गेंद, 7 चौके, 3 छक्के) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। आईके कलेक्शन एसजी कैंट बरेली के गेंदबाज सत्यम संगू ने 4 विकेट हासिल किए। जवाब में आईके कलेक्शन एसजी कैंट की टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 172 रन बना सकी। नतीजा एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी ने 30 रन से मैच जीता और फाइनल में स्थान बनाया।
आईके कलेक्शन एसजी कैंट के बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन
आईके कलेक्शन एसजी कैंट के लिए कप्तान इंजिमाम (41 रन, 21 गेंद, 2 चौके, 4 छक्के), अनिवेश चौधरी (36 रन, 28 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के), दिव्यांश राजपूत (52 रन, 30 गेंद, 4 चौके, 4 छक्के) ने महत्वपूर्ण रन बनाए। एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी के लिए 21 गेंदों पर 3 छक्के और 7 चौकों की मदद से आक्रामक 54 रन बनाने के साथ 2 विकेट लेने वाले अभिषेक शर्मा को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।
टूर्नामेंट में 1 मार्च 2025
श्रीराम मूर्ति मेमोरियल टी- 20 प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन फाइव में शनिवार सुबह 9.30 बजे एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी और ठेकेदार इलेवन में होगा फाइनल मैच।