Advertisment

छात्र छात्राओं को वर्कशाप में ethical hacking के बारे में बताया

श्री राम मूर्ति स्मारक काॅलेज आफ इन्जीनियरिंग एण्ड टेक्नाॅलोजी के ट्रेनिंग डेवलपमेंट एंड प्लेसमेंट द्वारा 4 दिवसीय (24 फरवरी से 27 फरवरी 2025) वर्कशाप का आयोजन नेटकेम्प साॅल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, कोलकाता के विशेषज्ञ द्वारा आयोजित किया गया।

author-image
Sudhakar Shukla
Training Development srms
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरैली। श्री राम मूर्ति स्मारक काॅलेज आफ इन्जीनियरिंग एण्ड टेक्नाॅलोजी के ट्रेनिंग डेवलपमेंट एंड प्लेसमेंट द्वारा 4 दिवसीय (24 फरवरी से 27 फरवरी 2025) वर्कशाप का आयोजन नेटकेम्प साॅल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, कोलकाता के विशेषज्ञ द्वारा आयोजित किया गया। जिसे नेटकेम्प के डायरेक्टर श्री शांतु पुकरैत ने संचालित किया।  छात्र तथा छात्राओं को एंड्राॅयड एण्ड एथीकल हैकिंग के बारे में बताया।

इसे भी पढ़ें-Bareilly : दर्दनाक सड़क हादसे, तीन परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़

नेटकेम्प कंपनी के प्रतिनिधि का भव्य स्वागत

डाॅ. अनुज कुमार, निदेशक- ट्रेनिंग डेवलपमेंट एंड प्लेसमेंट ने नेटकेम्प कम्पनी के डायरेक्टर प्रतिनिधि का स्वागत किया तथा छात्र छात्राओं को उनके विषय में अवगत कराया। 4 दिवसीय वर्कशॉप में नेटकेम्प सॉल्यूशन कंपनी के तकनीकी विशेषज्ञ ने छात्र छात्राओं को “Networking & Ethical Hacking” & “Android Application Development” की उपयोगिता एवं तकनीकी विषेषताओं के बारे में विस्तार से सिखाया एवं व्यक्तिगत प्रशिक्षण दिया तथा सभी उपस्थित छात्र -छात्राओं के मन में उठने वाले विभिन्न प्रश्नों का समाधान भी किया।

इसे भी पढ़ें-संस्कृति और परंपरा के रंग में रंगेगी पर्वतीय होली

श्री राम मूर्ति स्मारक कॉलेज में बी.टेक और एमसीए छात्रों की भागीदारी

यह कार्यशाला संस्थान के नये सभागार में आयोजित की गयी जिसमें श्री राम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नॉलॉजी, बरेली और श्री राम मूर्ति स्मारक कॉलेज आफ इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी रिसर्च बरेली के बी.टेक तृतीय वर्ष और एम.सी.ए. अंतिम वर्ष के छात्र - छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

Advertisment

इसे भी पढ़ें-पूरा परिवार रिश्तेदारी में गया, घर से लाखों का माल ले गए चोर

भविष्य में भी तकनीकी कार्यशालाओं के आयोजन की कामना

कार्यक्रम के समापन पर डाॅ. अनुज कुमार, निदेशक- ट्रेनिंग डेवलपमेंट एंड प्लेसमेंट नेे नेटकेम्प सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, कोलकाता, कंपनी से आऐं सदस्य के प्रति आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की कामना की।

इस आयोजन को सफल बनाने में अरविंद मिश्रा, रिया रेजी एवं राहुल सक्सेना का विशेष योगदान रहा।

Advertisment
Advertisment
Advertisment