/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/17/Ib4qEYXBZ71nWLL1yWbX.jpg)
अधिवक्ता सरनाम सिंह को प्रशस्ति पत्र देते डीएम रविंद्र कुमार। Photograph: (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग बरेली)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। महिला अपराध से जुड़े मुकदमों में सरकार की ओर से प्रभावी पैरवी करते हुए दोषियों को सजा दिलाने पर डीएम ने विशेष लोक अभियोजक पॉक्सो अधिवक्ता सरनाम सिंह को प्रशस्ति पत्र सम्मानित किया है।
डीएम रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन सभागार में अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिला एवं अपर जिला शासकीय अधिवक्ताओं और अभियोजन संवर्ग के अधिकारियों को न्यायालयों में प्रचलित वादों में प्रभावी पैरवी करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान बेहतर कार्य करने वाले विशेष लोक अभियोजक पास्को सरनाम सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें- Semikhera Sugar Mill : हवा-हवाई आंकड़े लेकर समीक्षा बैठक में पहुंचे मिल अफसर, डीएम ने तलब किया वास्तविक रिकॉर्ड
विशेष लोक अभियोजक सरनाम सिंह विशेष न्यायालय पाक्सो एक्ट बरेली में राज्य की ओर से महिलाओं से संबंधित मामलों में प्रभावी पैरवी करते हुए दो मामलों में तीन अपराधियों को 20 साल और एक मुकदमे में एक अपराधी को दस साल की सजा करा चुके हैं। उनके इस कार्य की सराहना करते हुए डीएम ने अभियोजन की मासिक समीक्षा बैठक में उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
यह भी पढ़ें- समीक्षा बैठक : 30 प्रतिशत बजट बाकी फिर भी सड़कों के निर्माण हो रही देरी, राज्यमंत्री हुए नाराज, तलब की रिपोर्ट
सजा से अपराधियों में पैदा होगा खौफ
डीएम ने कहा कि अधिवक्ता सरनाम सिंह के प्रभावी अभियोजन से सजा होने के कारण अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण भी होगा, जिससे भविष्य में ऐसे अपराधों में सजा होने के कारण लोगों में सकारात्मक संदेश जाएगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, पुलिस अधीक्षक अपराध मुकेश प्रताप सिंह, अभियाजन अधिकारी सहित शासकीय अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us