Advertisment

समीक्षा बैठक : 30 प्रतिशत बजट बाकी फिर भी सड़कों के निर्माण हो रही देरी, राज्यमंत्री हुए नाराज, तलब की रिपोर्ट

बजट की कमी न होने के बाद भी शहर से लेकर देहात तक सड़कों के निर्माण में देरी पर पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने नाराजगी जताई। उन्होंने चीफ इंजीनियर से 31 मार्च से पहले स्वीकृत सड़कों की टेंडर प्रक्रिया पूरी कर बजट खर्च करने को कहा। 

author-image
KP Singh
पीडब्ल्यूडी मंत्री

सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक से पहले मंत्रियों का स्वागत करते विधायक।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। बजट की कमी न होने के बाद भी शहर से लेकर देहात तक सड़कों के निर्माण में देरी पर पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने नाराजगी जताई। उन्होंने चीफ इंजीनियर से 31 मार्च से पहले स्वीकृत सड़कों की टेंडर प्रक्रिया पूरी कर बजट खर्च करने को कहा। 

पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने रविवार को सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की। उन्होंने टेंडरों की स्वीकृति के बाद कितने काम शुरू हुए इनके बारे में पूछा। साथ ही काम समय पर पूरे कराने को कहा। बैठक में कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने नाथ कॉरिडोर में शामिल तपेश्वरनाथ मंदिर मार्ग के निर्माण के लिए रेलवे की एनओसी न मिलने का मुद्दा उठाया।

यह भी पढ़ें- बरेली भाजपा संगठन से ब्राह्मणों का पत्ता साफ, 2027 में दिखेगा असर

Advertisment

उन्होंने कहा कि रेलवे से एनओसी न मिलने की वजह से निर्माण अटका हुआ है। इस पर राज्यमंत्री ने चीफ इंजीनियर से फाइल तलब की। साथ ही कहा कि वह खुद केंद्रीय रेलमंत्री से मिलकर बात करेंगे। चीफ इंजीनियर से भी एक बार रेलवे अधिकारियों से संपर्क करने को कहा।

यह भी पढ़ें- भाजपा: मेहनत से ज्यादा बड़े नेताओं की गणेश परिक्रमा काम आई

नवाबगंज विधायक डॉ. एमपी आर्य ने अपने क्षेत्र की जर्जर सड़कों और पुल निर्माण में देरी की समस्या उठाई। इस पर राज्यमंत्री ने कहा कि वह एस्टीमेट भिजवाएं। वह इन्हें मंजूर कराएंगे। बैठक में वनमंत्री डॉ. अरुण कुमार समेत बदायूं और बरेली के अधीक्षण अभियंता, सेतु निगम के डीपीएम, प्रांतीय और निर्माण खंड भवन के एक्सईन आदि मौजूद रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें- दहेज नहीं मिला तो गर्भपात कराया, पीड़िता ने आठ पर मुकदमा लिखाया

30 प्रतिशत बजट बाकी होने पर हुए नाराज

पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने रविवार को विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान वित्तीय वर्ष में गिनती के दिन शेष होने के बावजूद 30 प्रतिशत बजट बाकी होने पर असंतोष जताया। उन्होंने चीफ इंजीनियर को निर्देश दिया कि 31 मार्च से पहले ही स्वीकृत सड़कों की टेंडर प्रक्रिया पूरी कर बजट व्यय बढ़ाया जाए। ऐसी सड़कें जिनकी टेंडर प्रक्रिया अधूरी है, उन्हें पूरा कराएं।

Advertisment

इंजीनियरों ने क्यों मांगे सामूहिक तबादले 

बरेली टेंडरों पर विवाद के बाद बदायूं में कई इंजीनियरों की ओर से सामूहिक तबादले की मांग का मुद्दा भी बैठक में उठा। राज्यमंत्री ने जैसे ही चीफ इंजीनियर से इसका कारण पूछा तो बैठक में सन्नाटा छा गया। चीफ इंजीनियर ने सफाई दी कि निर्माण खंड-दो के टेंडरों पर कुछ शिकायतें थी। अब कोई समस्या नहीं है। राज्यमंत्री ने कहा कि अगर कोई शिकायत थी तो उसे अधीक्षण अभियंता और चीफ इंजीनियर के स्तर पर ही निपटाया जाना चाहिए था, लेकिन मामला वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर से निपटने के बजाय मीडिया की सुर्खियां बन गया। 

Advertisment
Advertisment