Advertisment

भाई के बाद दुल्हन के भतीजे ने भी दम तोड़ा, खुशियों वाले घर में मचा कोहराम

बरेली जनपद के फरीदपुर कस्बे में कुछ सामान लेने जा रहे दुल्हन के मौसेरे भाई, भतीजे और चचेरी बहन की स्कूटी आगे चल रहे डंपर में जा घुसी।

author-image
Sanjay Shrivastav
dead ai

SOURCE : AI

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। बरेली जनपद के फरीदपुर कस्बे में कुछ सामान लेने जा रहे दुल्हन के मौसेरे भाई, भतीजे और चचेरी बहन की स्कूटी आगे चल रहे डंपर में जा घुसी। इसमें गंभीर चोटें आने से दुल्हन के मौसेरे भाई की मौके पर मौत हो गई, जबकि भतीजे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

इसे भी पढ़ें-ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करते हैं तो हो जाओ होशियार, जानिए क्यों

बरेली हाईवे पर तेजी से दौड़ती स्कूटी आगे चल रहे बजरी भरे डंपर से जा टकराई। इसमें गंभीर चोटें आने से दुल्हन के मौसेरे भाई की मौके पर मौत हो गई, जबकि भतीजे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे में दुल्हन की चचेरी बहन घायल हो गई। तीनों कुछ सामान लेने के लिए स्कूटी पर घर जा रहे थे।

शादी समारोह से कुछ सामान लेने घर जा रहे थे तीनों

फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव सब्दलपुर निवासी महिपाल की बेटी सोनी की रविवार को शादी थी। समारोह फरीदपुर कस्बे के शक्तिनगर मोहल्ला स्थित एक बरातघर में था। शाम को धूमधाम से बरात का स्वागत किया गया। इसके बाद दावत में आए मेहमान और बराती खाना खा रहे थे। साथ ही जयमाला की तैयारी चल रही थी। दुल्हन का मौसेरा भाई 22 वर्षीय भगवानपुर फुलवा गांव निवासी टिंकू भी समारोह में शामिल था। रात में करीब 11 बजे जयमाला से पहले टिंकू, दुल्हन का भतीजा 18 वर्षीय शिवम और चचेरी बहन रीना स्कूटी पर कुछ सामान लेने सब्दलपुर गांव जा रहे थे।

इसे भी पढ़ें-बीडीए की टीम ने दो अवैध कॉलोनीयों पर चलाया बुलडोजर

घायल शिवम ने अस्पताल में तोड़ा दम

Advertisment

बरेली हाईवे पर उनकी स्कूटी के आगे बजरी भरा डंपर चल रहा था। फरीदपुर कस्बे में ही पूर्व विधायक के कार्यालय के सामने उनकी स्कूटी पीछे से डंपर में घुस गई, जिससे दुल्हन के मौसेरे भाई टिंकू की मौके पर पर मौत हो गई। भतीजा शिवम और चचेरी बहन रीना को को गंभीर चोटें आईं। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार वाले और रिश्तेदार मौके पर जा पहुंचे। शिवम और रीना को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान शिवम ने दम तोड़ दिया।

इसे भी पढ़ें-Bareilly : प्राथमिकता के आधार पर जनसमस्याओं का करें निस्तारण : डीएम

जल्दबाजी बनी हादसे की वजह

बताते हैं कि जल्दबाजी की वजह से टिंकू स्कूटी तेज चला रहा था। हाईवे पर आगे चल रहे डंपर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। तीन लोग सवार होने की वजह से टिंकू स्कूटी को नियंत्रित नहीं कर सका, जिससे आगे चल रहे डंपर में घुस गई। स्कूटी सवार हेलमेट भी नहीं लगाए थे, जिसकी वजह से सिर में चोटें ज्यादा आईं।

Advertisment
Advertisment