Advertisment

Aggarwal वैवाहिक परिचय सम्मेलन 9 और 10 अप्रैल को, तैयारियां शुरू

आगामी 9 और 10 अप्रैल को भव्य स्तर पर आयोजित होने जा रहे अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन की प्रगति व तैयारियों के बाबत श्री अग्रवाल सभा कल्याण सोसायटी के कार्यकारणी व विशेष आमंत्रित सदस्यों की विशेष बैठक श्रीकृष्ण लीला स्थल (लल्ला मार्केट के सामने) पर हुयी।

author-image
Sudhakar Shukla
agarwal
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। आगामी 9 व 10 अप्रैल को भव्य स्तर पर आयोजित होने जा रहे अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन की प्रगति व तैयारियों के बाबत श्री अग्रवाल सभा कल्याण सोसायटी के कार्यकारणी व विशेष आमंत्रित सदस्यों की विशेष बैठक श्रीकृष्ण लीला स्थल (लल्ला मार्केट के सामने) पर हुयी। बैठक में सम्मेलन की प्रगति व तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया।

इसे भी पढ़ें-पुलिस मुठभेड़ में Rampur के छह बदमाश गिरफ्तार, एक बदमाश का हाफ इनकाउंटर

श्रीकृष्ण लीलास्थल पर हुई बैठक में लिया गया निर्णय

संरक्षक अजय कुमार अग्रवाल एडवोकेट व अध्यक्ष उमानाथ अग्रवाल ने बताया कि विगत वर्ष की भाति इस वर्ष भी अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन 9 व 10 अप्रैल को दि कुबेर होटल मिनी बाईपास रोड, पुलिस चौकी के सामने कर्मचारी नगर पर आयोजित किया जा रहा है। अग्रवाल सभा द्वारा अग्रसमाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के पंजीकरण किये जा रहें है. परिचय सम्मेलन संयोजक सुधीर अग्रवाल व आलोक अग्रवाल ने अग्र समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के अभिभावकों से पंजीकरण कराने की अपील की। इन्होने बताया की अब तक 145 विवाह योग्य युवक युवतियों के पंजीकरण की संस्तुति प्राप्त हो गई है।

इसे भी पढ़ें-अब दूसरी जगह शिफ्ट हो गया DSO दफ्तर, जानिए कौन सी है वह जगह

Advertisment

काफी संख्या में अग्रबंधुगण मौजूद थे।

इस दौरान अध्यक्ष उमानाथ अग्रवाल, संरक्षक अजय कुमार अग्रवाल एडवोकेट, महामंत्री दिनेश कुमार अग्रवाल एडवोकेट कोषाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल (जल निगम), राजकुमार अग्रवाल सर्राफ, मीडिया प्रभारी हर्ष कुमार अग्रवाल एडवोकेट, विजय कृष्ण गोयल, विनोद अग्रवाल ऋषभ,पंकज अग्रवाल, कमल कुमार गोयल, देवेश अग्रवाल, पराग अग्रवाल समेत काफी संख्या में अग्रबंधुगण मौजूद थे।

Advertisment
Advertisment