Advertisment

अब दूसरी जगह शिफ्ट हो गया DSO दफ्तर, जानिए कौन सी है वह जगह

डीएसओ कार्यालय को पटेल चौक के पास स्थित सीतापुर नेत्र चिकित्सालय परिसर में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नए किराये के भवन में रंगाई-पुताई का काम तेजी से चल रहा है।

author-image
Sudhakar Shukla
DSO
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेलीजिला पूर्ति अधिकारी (DSO) कार्यालय को पटेल चौक के पास स्थित सीतापुर नेत्र चिकित्सालय परिसर में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नए किराये के भवन में रंगाई-पुताई का काम तेजी से चल रहा है। शनिवार को तीन पटल नए कार्यालय में शिफ्ट कर दिए जाएंगे और सोमवार से कार्यालय में कामकाज शुरू हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें-Gagan Gutkha की एजेंसी पर आयकर विभाग का छापा, हड़कंप

डीएम के निर्देश पर हो रहा कार्य

मंगलवार को कर्मचारियों ने नए भवन का निरीक्षण किया, जहां पाया गया कि डीएसओ कक्ष के attached toilet में मरम्मत की जरूरत है। टाइल्स और अन्य सुधार कार्य अभी भी बाकी हैं। सबसे पहले डीएसओ नीरज सिंह और स्टेनो के कक्ष को तैयार किया जा रहा है। डीएम के निर्देशों के अनुसार कार्यालय स्थानांतरण की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें-रिश्ता तुड़वाने के लिए मोहल्ले में चिपकाए युवती के अश्लील पोस्टर, परेशान परिवार ढूंढ-ढूंढकर हटाता रहा

पुराने कार्यालय से किराये में होगी बचत

नए स्थान पर कार्यालय का किराया लगभग 30,000 रुपये प्रति माह होगा, जिससे राजस्व की बचत होगी और उपभोक्ताओं को कार्यालय तक पहुंचने में आसानी होगी। फिलहाल सिविल लाइंस स्थित डीएसओ कार्यालय का किराया 42,000 रुपये प्रति माह है, लेकिन आवासीय क्षेत्र में होने के कारण वहां वाहनों की पार्किंग और आवागमन में परेशानी होती है।

Advertisment

इसे भी पढ़ें-Ayushman Yojana में फंसा अस्पताल संचालकों का करोड़ों रुपया, सड़क पर उतरे doctor, डीएम आवास घेरा

शनिवार से शुरू होगा शिफ्टिंग कार्य

डीएसओ नीरज सिंह ने बताया कि शनिवार को डीएसओ कक्ष, राशन कार्ड और डाक शिकायत पटल को शिफ्ट कर दिया जाएगा। बाकी पटल भी धीरे-धीरे नए भवन में स्थानांतरित कर दिए जाएंगे। नई जगह पर कार्यालय शिफ्ट होने से उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा मिलेगी और प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी।

Advertisment
Advertisment