/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/12/dWnv1M0VEkYF0gKGB40L.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली।कोतवाली क्षेत्र में स्थित इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान में मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने रामपुर जिले के छह बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिनमें से एक गैंगस्टर गुलशन को पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि घायल बदमाश रामपुर जिले का निवासी गैंगस्टर गुलशन है। कोतवाली पुलिस को रात करीब 2 बजे सूचना मिली कि इस्लामिया ग्राउंड में कुछ संदिग्ध लोग मौजूद हैं। सूचना पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की।
इसे भी पढ़ें-अब दूसरी जगह शिफ्ट हो गया DSO दफ्तर, जानिए कौन सी है वह जगह
लूटा था महिला का बैग
बस में बदमाशों ने दंपती को घेरकर झगड़ा शुरू किया और इसी दौरान उनका बैग चुरा लिया। राखी अपने मायके बरेली आई हुई थीं और पति के साथ दिल्ली लौट रही थीं। चार फरवरी को इन्होंने पुराना रोडवेज स्टैंड पर दिल्ली की एक महिला राखी के बैग से लाखों रुपये के जेवर चुरा लिए थे। गुलशन और उसके साथी काफी समय से बरेली में रहकर चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
इसे भी पढ़ें-Gagan Gutkha की एजेंसी पर आयकर विभाग का छापा, हड़कंप
रामपुर के थे आरोपी
रामपुर के ग्राम समोदिया थाना स्वार निवासी इरशाद अली, पुत्र आशक अली, रामपुर के ग्राम ऐंचौरा थाना पटवाई निवासी नन्हे अली, पुत्र दुल्ला, रामपुर के हमीदाबाद थाना बिलासपुर निवासी गुलशन पुत्र घसीटा, रामपुर के हमीदाबाद थाना बिलासपुर निवासी सैफ खान पुत्र मुनव्वर, रामपुर के हमीदाबाद थाना बिलासपुर निवासी मोहम्मद सोनू पुत्र नन्हे अली, रामपुर के हमीदाबाद थाना बिलासपुर निवासी सद्दाम पुत्र खुर्शीद को गिरफ्तार किया है।
इसे भी पढ़ें-रिश्ता तुड़वाने के लिए मोहल्ले में चिपकाए युवती के अश्लील पोस्टर, परेशान परिवार ढूंढ-ढूंढकर हटाता रहा
पुलिस की कार्रवाई
कोतवाल अमित पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन बदमाशों ने बरेली और आसपास के इलाकों में किन-किन वारदातों को अंजाम दिया है। मामले की जांच जारी है।