/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/18/l2DLJC4p1eqwtfBK56jP.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। होली पर बेटे से मिलने उसके घर गए एक बुजुर्ग की अचानक मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है। चर्चा यह भी है कि किसी बात को लेकर पिता-पुत्र के बीच कहासुनी हुई थी।
बेटों से अलग किराए के मकान में रहते थे सुनील कुमार
बरेली के थाना इज्जतनगर क्षेत्र की महानगर कॉलोनी निवासी सुनील कुमार सिंह पिछले कई साल से बारादरी थाना क्षेत्र में सेटेलाइट बस स्टैंड के पास किराए के मकान में रहते थे। उनके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा रिक्की नोएडा में प्राइवेट नौकरी करता है, जबकि छोटा सिद्धांत बरेली में महानगर कॉलोनी वाले मकान में रहता है। सुनील कुमार होली पर अपने छोटे बेटे सिद्धांत के घर गए थे। वहीं अचानक उनकी मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें-शाहजहांपुर के तिलहर ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ बरेली के इज्जतनगर थाने में FIR
रिश्तेदार की सूचना पर पहुंची पुलिस
सुनील सिंह की मौत होने का पता चलने पर एक रिश्तेदार ने डायल 112 पर सूचना देदी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। पुलिस को शुरूआती छानबीन में पता चला कि पिता-पुत्र के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उसी दौरान सुनील कुमार अचानक जमीन पर गिर गए, और उनके मुंह से खून निकलने लगा। फिर मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें-कर्मचारी की लाश मिलने पर इज्जतनगर रेलवे स्टेशन के स्टॉफ में हड़कंप
पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार
इज्जतनगर थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण का पता चलेगा। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।