/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/08/8MQZImA2OfTuzgAA0pXV.jpg)
बरेली।इज्जतनगर स्थित बिजली घर के पास रेलवे लाइन के किनारे एक शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान कृष्णा नगर निवासी कैलाश के रूप में हुई हैं। जो रेलवे कर्मचारी बताया जा रहा हैं। घटना की सूचना मिलते ही इज्जतनगर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी गई हैं।
इसे भी पढ़ें-परसाखेड़ा में फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मारपीट और धोखाधड़ी का मामला दर्ज
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया
पुलिस ने बताया कि शव रेलवे लाइन के किनारे संदिग्ध स्थिति में पड़ा मिला। प्रारंभिक जांच में कोई स्पष्ट चोट के निशान नहीं दिखे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के असली कारणों का खुलासा होगा। घटना के सूचना के बाद मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। इस मामले में पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है और रेलवे से भी जानकारी जुटाई जा रही है कि यह दुर्घटना है या कोई अन्य कारण।
इसे भी पढ़ें-अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव पर बरेलवी उलमा की तीखी प्रतिक्रिया, जाने पूरा मामला
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही हैं और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी पड़ताल की जा रही हैं, ताकि घटना की सही वजह सामने आ सके। कुछ लोगों ने शनिवार सुबह शव देखने के बाद पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों का कहना हैं कि कैलाश रेलवे में कार्यरत थे और रोजाना इसी मार्ग से आते-जाते थे।