/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/09/LeJKwHgZKxXlo9uluNHA.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र में गेला गांव के पास बेकाबू गति से दौड़ती कार ने एक बुजुर्ग की जान ले ली। वह अपने पोते के साथ बाइक पर रिश्तेदारी में जा रहे थे। टक्कर मारने के बाद चालक कार मौके पर छोड़कर फरार हो गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। उधर, अस्पताल में मृतक के घायल पोते की हालत नाजुक है।
इसे भी पढ़ें-पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार ने किया नारियों को पौधे बांटकर सम्मान
नवाबगंज थाना क्षेत्र में रिश्तेदारी में जाते समय हुआ हादसा
करीब 65 वर्षीय इतवारी लाल नवाबगंज थाना क्षेत्र के पंडरी गांव के रहने वाले थे। तीन मार्च को वह अपने पोते वीरेंद्र के साथ बाइक पर रिश्तेदारी में कुंडरा कोठी गांव जा रहे थे। वीरेंद्र बाइक चला रहा था। तभी रास्ते में गेला गांव के पास उनकी बाइक में सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इसमें इतवारी और उनका पोता वीरेंद्र घायल हो गए। दुर्घटना के बाद ड्राइवर कार मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
इसे भी पढ़ें-120 वां उर्स ए नासरी 14 मार्च से, तैयारियां शुरू... इश्तेहार जारी
जिला अस्पताल ले जाते समय बुजुर्ग ने तोड़ा दम
हादसे की सूचना मिलने के बाद नवाबगंज थाना पुलिस मौके पर जा पहुंची। इस बीच उधर से गुजर रहे राहगीर जमा हो गए। पुलिस ने घायल दादा-पोते को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इस हादसे की सूचना उनके घरवालों को दी गई, जिसके बाद कुछ ही देर में परिवार वाले भी अस्पताल पहुंच गए।
इसे भी पढ़ें-श्रीराम मूर्ति मेमोरियल क्रिकेट स्टेडियम में एसआरएमएस फ्रैंडशिप कप सीजन 3 का शानदार समापन
अस्पताल में मृतक के पोते की हालत नाजुक
परिजनों का कहना है कि डॉक्टर के काफी कोशिश करने के बावजूद इतवारी की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। रविवार सुबह परिवार वाले इतवारी लाल को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जा रहा थे। मगर, उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसका पता लगने पर परिवार में कोहराम मच गया। उनके परिवार में पत्नी प्रेमवती और सात बच्चे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज लिया। उनके पोते वीरेंद्र की हालत नाजुक बनी हुई है।