/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/11/zDv5kCXue45mFpJFlVGd.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। सुपीरियर इंडस्ट्री से बहाए जा रहे अल्कोहल युक्त पानी के कारण पशुओं की मौत की शिकायत के बाद उत्तर प्रदेश के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने जिला अधिकारी (डीएम) को पत्र लिखकर उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं। इस मामले में पहले ही 31 जनवरी को वार्ड 59 के पार्षद राम सिंह पाल ने थाना सीबीगंज में सुपीरियर इंडस्ट्री के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया था।
मंत्री से की शिकायत
मंत्रियो ने बताया कि सुपीरियर फैक्ट्री बड़े पैमाने पर देसी और अंग्रेजी शराब का उत्पादन करती है, लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही से क्षेत्र में जल, मृदा और ध्वनि प्रदूषण तेजी से फैल रहा है। सोमवार को भाजपा के सीबीगंज मंडल अध्यक्ष अजय मौर्य, पार्षद राम सिंह पाल और पार्षद अंजुल गंगवार ने पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई।
इसे भी पढ़ें-Mahan Kumbh : प्रयागराज से लौटते हुए बस की ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर ,16 यात्री घायल
यह है प्रभावित क्षेत्र
महेशपुर, अटरिया, रोठा, पिस्तौर, बिधौलिया, वेस्ट एंड, कैफर स्टेट, लोहिया विहार, आईटीआर चौक, स्लीपर रोड, खलीलपुर रोड और लेबर कॉलोनी समेत कई अन्य इलाकों के लोग प्रदूषण से परेशान हैं।
इसे भी पढ़ें-electricity bill recovery : कहां कितनी की वसूली... रोजाना देना होगा हिसाब
फैक्ट्री प्रबंधन का जोर – ‘दबाव डालने की साजिश’
उन्होंने अल्कोहल या जहरीला पानी बहाने के आरोपों को गलत बताया और कहा कि जांच में सब स्पष्ट हो जाएगा। पशुओं के विसरा की जांच के लिए सैंपल मुरादाबाद एफएसएल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपने चहेते को फैक्ट्री का ठेका दिलाने के लिए दबाव बना रहे हैं।उन्होंने यह भी दावा किया कि हाल ही में मरे हुए पशुओं के प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके पेट में ग्रीन पाउडर मिला, जो अक्सर कीटनाशक के रूप में खेतों में छिड़का जाता है। सुपीरियर फैक्ट्री के दिल्ली स्थित विधि सेक्शन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आरोपों को निराधार बताया।
इसे भी पढ़ें-civil lines में युवती से छेड़छाड़, एक आरोपी दबोचा
डीएम को दिए जांच के निर्देश
भाजपा नेताओं की शिकायत पर पशुधन मंत्री ने डीएम को पत्र लिखकर मामले की उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए। पत्र में कहा गया कि सीबीगंज स्थित सुपीरियर इंडस्ट्री से खुले में अल्कोहल युक्त पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे निराश्रित गोवंश और फसलों को गंभीर खतरा है। डीएम को तत्काल जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।