Advertisment

पीलीभीत विकास भवन में एंटी करप्शन टीम का छापा, बाबू 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई के तहत एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे विकास भवन में छापा मारा जिसमें विकास भवन के एक बाबू को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया।

author-image
Sudhakar Shukla
vikas bhawan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई के तहत एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे विकास भवन में छापा मारा जिसमें विकास भवन के एक बाबू को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। पूछताछ के बाद टीम उन्हें अपने साथ ले गई। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

इसे भी पढ़ें-Message : घर के बुजुर्गों की बात को कभी न करें अनसुना

घोटाले के आरोप में बाबू पर कानूनी शिकंजा

Advertisment

पीलीभीत में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विकास भवन में तैनात बाबू संजय तोमर को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एक सेवानिवृत्त ग्राम पंचायत सचिव ने आरोप लगाया था कि संजय तोमर उनसे कार्य के बदले रिश्वत की मांग कर रहा था। इसी शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन टीम ने योजना बनाकर विकास भवन में छापा मारा और आरोपी को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। कार्रवाई के बाद टीम संजय तोमर को न्यूरिया थाने ले गई, जहां आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

इसे भी पढ़ें-डिप्टी डायरेक्टर कृषि ने आईजीआरएस पोर्टेल का बनाया मजाक, 24 घंटे में क्लीनचिट

भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, जांच तेज

Advertisment

आरोपी बाबू के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एंटी करप्शन टीम की छापेमारी की खबर फैलते ही विकास भवन में हड़कंप मच गया। कई विभागों के संदिग्ध कर्मचारी तुरंत अपने कार्यालय छोड़कर फरार हो गए। अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस कार्रवाई के बाद जिलेभर में सनसनी फैल गई है, वहीं प्रशासनिक महकमे में भी हलचल मची हुई है। जांच एजेंसी अब आरोपी बाबू के बैंक खातों और संपत्तियों की पड़ताल करने में जुट गई है।

Advertisment
Advertisment