Advertisment

Message : घर के बुजुर्गों की बात को कभी न करें अनसुना

उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ और एसआरएमएस रिद्धिमा के संयुक्त तत्वावधान में बरेली में पहली बार आयोजित संभागीय नाट्य समारोह के चौथे व अंतिम दिन व्यंगकार स्वर्गीय केपी सक्सेना लिखित हास्य नाटक बाप रे बाप का मंचन किया गया।

author-image
Sudhakar Shukla
riddhia 4th
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ और एसआरएमएस रिद्धिमा के संयुक्त तत्वावधान में बरेली में पहली बार आयोजित संभागीय नाट्य समारोह के चौथे व अंतिम दिन लखनऊ की सांस्कृतिक शैक्षिक एवं सामाजिक संस्था कृति की ओर से व्यंगकार स्वर्गीय केपी सक्सेना लिखित हास्य नाटक बाप रे बाप का मंचन किया गया।

बद्रीनाथ भटनागर के अचानक गायब होने से मचा हड़कंप

सुनील सोनू निर्देशित इस नाटक के केंद्रीय पात्र घर के मुखिया बद्रीनाथ भटनागर हैं। जो अपने बेटे विकास, बहू मीनू और नौकर नूरबक्श के साथ रहते हैं। नाटक बद्रीनाथ के गुम हो जाने से आरंभ होता है। जो किसी को जानकारी दिए घर से चले गए। आस पड़ोस, नाते रिश्तेदारों के यहां तलाश करने के बाद भी जब वह कहीं नहीं मिलते तब सब चिंतित होते हैं। उनके जाने से परिवार और बाहर तरह-तरह के कयास लगाए जाते हैं। बेटा विकास सोचता है कि पिताजी किसी बात पर नाराज होकर घर से चले गए। विकास की पत्नी मीनू को ससुर के जाने का बिल्कुल भी दुख नहीं है, लेकिन वह चिंतित जरूर है।

इसे भी पढ़ें-डिप्टी डायरेक्टर कृषि ने आईजीआरएस पोर्टेल का बनाया मजाक, 24 घंटे में क्लीनचिट

riddhima

ससुर की गुमशुदगी से बहू को बदनामी का डर

उसका मानना है कि ससुर घर छोड़कर किसी के साथ भागे हैं और जब दुनिया को पता चलेगा कि उस के ससुर भाग गए हैं तो सबके सामने उसकी नाक कट जाएगी। घर का नौकर नूर उन्हें गुमशुदा समझ रहा है और उत्पन्न परिस्थितियों का मजा ले रहा है। बहरहाल विकास थाने में पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाता है, लेकिन पुलिस की ओर से कुछ न किए जाने पर वह पिता को खोजने वाले को इनाम देने की घोषणा करता है। पांच हजार रुपये के इनाम के लालच में तरह-तरह के लोग विकास के सामने खुद को उसका बाप बना कर पेश करने लगते हैं। कई नकली बाप आते हैं और अपने आप को विकास का बाप बताते हैं।

Advertisment

इसे भी पढ़ें-FIR : गाजियाबाद के हॉस्पिटल संचालक पर 1.25 लाख की ठगी का आरोप

बद्रीनाथ की वापसी से खुला गुमशुदगी का राज

इसी बीच बद्रीनाथ घर लौट आते हैं और पूछने पर बताते हैं कि वह बहू को बताकर कानपुर में मित्र से मिलने जाने की बात कहते हैं, लेकिन फोन पर व्यस्त होने से बहू ने इसे अनसुना कर दिया। उसके अनसुना करने से परिवार में समस्या खड़ी हो गई। नाटक में कई मौकों पर दर्शक हंसते हुए लोटपोट हो जाते है और सराहते हैं। नाटक में बाप बद्रीनाथ की केंद्रीय भूमिका अंकित कुमार ने निभाई, जबकि बेटे विकास का किरदार खुद निर्देशक सुनील सोनू, बहू मीनू की भूमिका पिहू गुप्ता और नौकर नूरबक्श का रोल अंकुर सक्सेना ने निभाया।

इसे भी पढ़ें-गगन गुटखा एजेंसी पर फिर पहुंची ईडी की टीम, जगमोहन गुप्ता के घर पर भी आयकर टीम का छापा

Advertisment

एसआरएमएस ट्रस्टी आशा मूर्ति समेत कई गणमान्य लोग रहे मौजूद

ज्योति सिंह (मिली), सचिन मिश्रा (दूधवाला), प्रिंस सोनकर (पं.अनोखे लाल तिवारी), अंकित श्रीवास्तव (फजल चाचा), सचिन मिश्रा (नकली पिता), रवि कश्यप (गूंगे पिता) ने भी अपनी अपनी भूमिकाओं में बेहतरीन अभिनय किया। नाटक में प्रस्तुत नियंत्रक कीर्ति प्रकाश, मंच व्यवस्था सचिन व अंकित, वेशभूषा सुरभि दीक्षित व अर्नवी दीक्षित की रही। संगीत संचालन हिमांशु कश्यप ने किया जबकि प्रकाश संयोजन मोहम्मद हजीज का रहा। इस मौके पर एसआरएमएस ट्रस्टी आशा मूर्ति, उषा गुप्ता, उ.प्र. संगीत नाटक अकादमी की ड्रामा डायरेक्टर शैलजा कांत, डा.प्रभाकर गुप्ता, डा.अनुज कुमार, डा. शैलेन्द्र सक्सेना, डा.रीटा शर्मा, संयोजक पप्पू वर्मा, संजय मठ, निशांत अग्रवाल और बरेली आकाशवाणी व दूरदर्शन के कार्यक्रम प्रमुख डा. विनय सिंह सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।

Advertisment
Advertisment