/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/21/KRJyoLSdDmp0E2EUMwNb.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता की समस्याओं का घर बैठे निपटारा करने के लिए आइजीआरएस पोर्टल बनाया। इसका उद्देश्य था कि कोई भी व्यक्ति अपनी किसी समस्या की शिकायत ऑनलाइन तरीके इस पोर्टल पर दर्ज कर सकता है। अधिकारियों को पीड़ित पक्ष की बात को सुनते हुए समस्या का समाधान या शिकायत का निस्तारण 15, दिन में करना रहता है।
बरेली कृषि विभाग में डिप्टी डायरेक्टर पर गंभीर आरोप
मगर, बरेली कृषि विभाग में एक साल से कार्यरत डिप्टी डायरेक्टर अभिनंदन सिंह ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल का मजाक बना कर रख दिया है। वह 100 से अधिक शिकायत अपने विभागीय अधिकारी या कर्मचारियो के पक्ष में एक एकतरफा तरीके से निपटा चुके हैं। अब तक एक भी शिकायत में कृषि विभाग के किसी भी अफसर या कर्मचारी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इसे भी पढ़ें-FIR : गाजियाबाद के हॉस्पिटल संचालक पर 1.25 लाख की ठगी का आरोप
300 किसानों से अंगूठे लगवाकर हड़प लिया अनुदानित बीज
तहसील बहेड़ी की ग्राम पंचायत उनाई मकरूका के ग्रामीणों ने सीएम जन सुनवाई पोर्टल पर मसूर, सरसो, राई, मटर, चना आदि के बीज वितरण में घपले की शिकायत सीएम पोर्टल पर की। उसमे बताया गया कि हल्का लेखपाल धर्मवीर और गोदाम प्रभारी जयप्रकाश ने मिलीभगत करके 300 किसानों के अंगूठे पीओएस मशीन पर यह कहकर लगवा लिए कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि आने वाली है। जब तक अंगूठा नहीं लगाएंगे, तब तक उनके खाते में किसान सम्मान निधि नहीं आएगी। अंगूठा लगवाने के बाद 300 किसानों का अनुमान अनुदानित बीच हड़प लिया गया।
इसे भी पढ़ें-गगन गुटखा एजेंसी पर फिर पहुंची ईडी की टीम, जगमोहन गुप्ता के घर पर भी आयकर टीम का छापा
जांच में पुष्टि के बावजूद किसानों को नहीं मिला न्याय
इसकी शिकायत किसानों ने जिला कृषि अधिकारी डायरेक्टर अभिनंदन सिंह से की। उसकी जांच एसडीओ कृषि बहेड़ी और एसडीओ शीशगढ़ से की। जांच अधिकारी ने भौतिक सत्यापन करने के बाद किसानों की पूरी बात सही पाई। मगर, उसके बाद भी जिला कृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी और डिप्टी डायरेक्टर अभिनंदन सिंह ने कोई कार्रवाई नहीं की। जांच अधिकारी और गोदाम प्रभारी के बीच में जांच को लेकर विवाद भी हुआ। एसडीओ कृषि की ओर से गोदाम प्रभारी पर फिर के लिए तहरीर भी दी गई मगर बाद में यह मामला समझौता करके निपटा दिया गया।
इसे भी पढ़ें-बोर्ड परीक्षा देने जाते समय सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत
सीएम पोर्टल पर शिकायत के बावजूद किसानों को नहीं मिला अनुदानित बीज
किसानों का कहना है कि अनुदानित बीज से होने वाली ऊपरी आमदनी का हिस्सा बंटवारा डिप्टी डायरेक्टर और जिला अधिकारी के बीच में हो गया। सीएम पोर्टेल की शिकायत का निस्तारण गोदाम प्रभारी के पक्ष में करा दिया गया। किसानों को अनुदानित बीज अब तक नहीं मिला। तब तक फसल बुवाई का सीजन भी निकल गया है।
वर्जन
कोई भी सीएम पोर्टल पर शिकायत करता है तो उसे उस शिकायत के पक्ष में सबूत भी लगाने होते हैं। अगर, शिकायतकर्ता सबूत नहीं देते हैं तो उनका हम विभागीय कर्मचारी या अधिकारियों के पक्ष में उसका निस्तारण कर देते हैं।
अभिनंदन सिंह, डिप्टी डायरेक्टर कृषि बरेली मंडल बरेली