/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/07/fqBJW6xzdjTRau0bpwR2.jpg)
बरेली। कलाकार वेलफेयर ट्रस्ट के पदाधिकारियों और कलाकारों ने स्टेशन रोड पर आरपीएफ नवदुर्गा धाम साईं मंदिर पर मां सरस्वती का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया। कलाकारों ने भजन के माध्यम से बसंत उत्सव मनाए जाने के बारे में समझाया।
हवन पूजन के साथ भंडारे का आयोजनकिया।
कलाकार वेलफेयर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने हवन पूजन, वाद्य यंत्र पूजन, पुस्तक पूजन के साथ भंडारे का आयोजन भी किया। ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष अमरीश कठेरिया एडवोकेट ने बताया कि सभी कला साधक हर वर्ष मां सरस्वती का पूजन करते हैं क्योंकि मां सरस्वती कला साधकों की निर्माता हैं, जो उन्हें मानसम्मान, पदप्रतिष्ठा, ज्ञान, बुद्धि, विवेक, शौर्य प्रदान करती हैं। पूजन ट्रस्ट के राष्ट्रीय संरक्षक ज्ञानचंद शर्मा ने किया और भजन माला का पहला पुष्प भी मां के चरणों में समर्पित किया। संगीत आचार्य ट्रस्ट के राष्ट्रीय संरक्षक अवधेश गोस्वामी ने अनेकों रंगों और स्वरों के साथ अपनी मधुर वाणी से होली गाकर सभी को फाग महोत्सव के शुभारंभ की शुभकामनाएं दी।
इसे भी पढ़ें-पुलिस से मुठभेड़ के बाद दो बदमाश पकड़े गए, एक का हाफ इनकाउंटर, तीन चकमा देकर भागे
भजन गाकर बताया बसंत उत्सव की महत्ता।
बरेली के लेखक धीरज सक्सेना ने बसंत उत्सव की महत्ता को भजन गाकर बताया। सभी वरिष्ठ कलाकारों को पुष्पमाला और पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। विशेष सम्मान बाल कलाकार ध्रुव, वंश गुप्ता,अधम्य,वृंदा, श्रद्धा, वान्या और अंशु का किया गया, जिन्होंने शानदार भजन गाकर सभी का मनमोह लिया।
इसे भी पढ़ें-प्रत्येक जाति और वर्ग को जोड़कर पीडीए को मजबूत करो: शिव चरन कश्यप
किया गया वरिष्ठ कलाकारों का विशेष सम्मान।
वरिष्ठ कलाकारों में अवधेश गोस्वामी, ज्ञानचंद शर्मा, मनोज भारती, अशोक चंचल, बृजेश प्रजापति एडवोकेट, सीमा कठेरिया, संजय विसरिया, हरिपाल शास्त्री, रमेश चंद्र, प्रेमचंद गुप्ता, धीरज सक्सेना, हरि सिंह वरदान, सत्यम सक्सेना, चंचल लखनवी, नरेंद्र सायक, ओमपरज, जागन लाल संतोषी, पीसी नादान, बीके नादा, द्वारका प्रसाद, राकेश चंदन, संजीव सक्सेना, प्रेम नारायण, जयराज सक्सेना, जग्गु मास्टर, शिव प्रसाद, सलोना मास्टर, राजेश निर्भय, आदि वरिष्ठ कलाकारों का विशेष सम्मान किया गया।
इसे भी पढ़ें-भक्त प्रहलाद की कथा सुनकर भाव विभोर हुए श्रोता
कविता के मध्यम से मां सरस्वती को मनाया।
कवि रोहित राकेश ने कविता के मध्यम से मां सरस्वती को मनाया। मां सरस्वती के चरणों में नीरज गौतम, सिद्धार्थ नेगी, सुरेश गांधी, रूपेश सचदेवा, चंद्रकेतु मुकेश सांवरिया, विवेक स्माइली, संजय जौहरी, कुमार सूरज, मनमोहन चावला, पुष्पा, अनुप्रिया, पूजा, लवली, राधा, नैना शर्मा, कंचन, गुड़िया शर्मा, अलका सक्सेना, दीप्ति, अयोजिका अरोरा, सोनल, शिवाली, पूजा, बबली, पंडित विपिन पाराशरी, पंडित आयुष त्रिवेदी, प्रेमपाल मौर्य, पवन राना, अजय, सनी शर्मा, अभिषेक कुंद्रा, दिनेश तिलकधारी, तनुकरण ने भजन गाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।