/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/30/Iv48viRV6GlUuYsAh5Ko.jpg)
बरेली,वाईबीएन संवाददाता
बरेली। भोजीपुरा थाना क्षेत्र में सुरेंद्र सिंह ने 25 जनवरी को आत्महत्या कर ली। उसने मरने से पहले छह मिनट का वीडियो बनाया, जिसमें अपनी पत्नी, सास और पत्नी के मुंह बोले जीजा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो सामने आने के बाद परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुरेंद्र की पत्नी समेत तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
इसे भी पढ़ें-समाजसेवी अश्वनी ओबेरॉय ने कराया राष्ट्र समृद्धि यज्ञ
सुबह फंदा लगाकर दे दी थी जान।
थाना इज्जतनगर क्षेत्र की सैनिक कालोनी निवासी सुरेंद्र सिंह ने भोजीपुरा के गांव मोहम्मदपुर ठाकुरान में सुअर पालन बाड़े के पास बने कमरे में 25 जनवरी को सुबह फंदा लगाकर जान दे दी थी। मौत से पहले सुरेंद्र ने वीडियो बनाकर अपने रिश्तेदार के पास भेज दिया था, जिसमें उसने अपनी सास, पत्नी और उसके मुंह बोले जीजा पर उत्पीड़न के आरोप लगाए। रिश्तेदार ने ही सुरेंद्र के परिजनों को फोन पर जानकारी दी थी।
इसे भी पढ़ें-सड़क सुरक्षा की जागरूकता के लिए बनाई मानव श्रंखला
शव का कराया गया पोस्टमार्टम।
परिजन मोहम्मदपुर ठाकुरान स्थित बाड़े पर पहुंचे। जहां उसका शव फंदे से लटका मिला। सूचना पर भोजीपुरा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। इंस्पेक्टर भोजीपुरा प्रवीण सोलंकी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
सुरेंद्र ने वीडियो में कहा कि मेरी जिंदगी का कुछ ऐसा समय गुजर रहा है। मैं अकेला ही रह गया हूं। मेरे साथ कोई नहीं है।
इसे भी पढ़ें-वक्फ संशोधन बिल: बरेलवी उलेमा ने किया जेपीसी कमेटी का समर्थन
मरने से पहले लिखा नोट
साल 2020 में शादी हुई थी, तब मुझे लगा मेरी जिंदगी सही हो जाएगी। मैं जिंदगी को सही करने के लिए काम में लग गया। बीवी को प्यार से रखना चाहा, लेकिन उसका कहीं और चक्कर था। शादी से पहले ही उसका चक्कर चल रहा था। उसकी मां कहती थी कि मेरी बेटी 15 दिन ससुराल रहेगी, 15 दिन मायके में रहेगी।
मम्मी पापा को करता हूं बहुत प्यार।
आखिरकार वही हुआ। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर मुझ पर मुकदमे कराए। मेरा जीना मुश्किल हो गया है। वह यह चाहती है कि मैं जिंदगी सही से न जी पाऊं। प्रेमी से पिटवाया। धमकी दी थी कि 15-20 लाख रुपये देकर फैसला कर लें। उसने कहा मैं मम्मी पापा को बहुत प्यार करता हूं। सरकार से गुजारिश है कि मेरे मम्मी पापा को कोई परेशान न करे।