/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/30/yfp05x2zq6tKF5bXYEgm.jpg)
बरेली,वाईबीएन संवाददाता
सीएमओ ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
बरेली। राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के कुष्ठ रोगियों के प्रति लगाव को देखते हुये 30 जनवरी कुष्ठ निवारण दिवस के रूप में मनाया जाता है। बरेली में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 30 जनवरी से 13 फरवरी 2025 तक चलाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें-फरार इंस्पेक्टर को मिली अंतरिम जमानत, 5 फरवरी को होगी स्थायी जमानत
कुष्ठ रोगियों के प्रति भेदभाव न करने की दिलाई शपथ।
इस उपलक्ष्य मे मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह ने कुष्ठ अधिकारी कार्यालय में उपस्थित विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण को कुष्ठ रोगियों के प्रति भेदभाव न करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि आम जनमानस में इस रोग के प्रति जागरूकता के अभाव में समाज कुष्ठ रोगियो के प्रति कलंक व भेदभाव व्याप्त है। इसे जागरूकता द्वारा ही दूर किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें-बिजली विभाग की टीम से मारपीट, आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
कई जगहों से निकली रैली
एसवी इण्टर कॉलेज की ओर से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विश्राम सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली एसवी इण्टर कॉलेज से पटेल चौक से-कोतवाली- अनाथालय रोड होते हुये एसवी इण्टर कॉलेज में संपन्न हुई।
इसे भी पढ़ें-STF ने 30 लाख की चरस समेत पकड़ी लेडी-स्मगलर
रैली में कई बड़े अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली के समस्त सीएचसी/पीएचपी पर भी स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ जगवीर सिंह, प्रधानाचार्य एसबी इण्टर कालेज डॉ संदीप कुमार, कालेज के सहायक अध्यापक मनोज सक्सेना, उप जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ सतीश चन्द्र, जिला कुष्ठ परामर्शदाता डॉ राजेश कुमार वर्मा, फिजियोथेरेपिस्ट संध्या वर्मा, एनएमएस पंकज कुमार सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।