/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/14/ILtxJm1kyTAtlC9Hb8CS.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली।अलग-अलग शादी हॉल से दो चोरी के बड़े मामले सामने आए हैं, जिसमें एक मामला बहेड़ी और दूसरा मामला पीलीभीत बाईपास रोड का है। बहेड़ी स्थित किंग्स रिजॉर्ट से जेवरात से भरा बैग चोरी हो गया। वहीं आरिश लॉन में भी जेवरात और नकदी मिलाकर करीब डेढ़ लाख रुपये का माल चोर समेट कर ले गए। दोनों पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है, पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
बहेड़ी के किंग्स रिजॉर्ट में बड़ी चोरी, जेवरात से भरा बैग गायब
जोरेज ने बताया कि शादी समारोह के दौरान परिवार और मेहमान व्यस्त थे, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। जब परिवार ने बैग गायब देखा तो हड़कंप मच गया। तत्काल ही मैरिज हॉल में तलाश शुरू की गई, लेकिन बैग का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी और मैरिज हॉल में मौजूद स्टाफ और गार्ड से पूछताछ की। प्रारंभिक जांच में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से कुछ संदिग्ध गतिविधियां नजर आई हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इसे भी पढ़ें-17 फरवरी को बंद रहेगा Izzatnagar Rail Division का अलीनगर-कोटा रेलवे फाटक
शादी के दौरान सुरक्षा में चूक, आरिश लॉन से बैग चोरी
पुलिस के अनुसार, बैग चोरी की यह घटना शादी समारोह के दौरान हुई, जब सभी लोग रस्मों में व्यस्त थे। चोरी की इस वारदात से शादी के माहौल में अफरा-तफरी मच गई। जैसे ही बैग गायब होने की खबर मिली, परिवार के लोग लॉन में इधर-उधर तलाश करने लगे, लेकिन जब बैग नहीं मिला तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
इसे भी पढ़ें-शासन की चेतावनी: तीन दिन के अंदर बाबुओं पर करें कार्रवाई
सुरक्षा इंतजामों के बावजूद चोरी, स्थानीय लोगों में बढ़ी चिंता
लॉन प्रबंधन का कहना है कि उन्होंने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे, लेकिन इसके बावजूद यह चोरी हो गई। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द चोर को पकड़ने और बैग बरामद करने की मांग की है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में इस इलाके में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे लोगों में डर का माहौल है।
इसे भी पढ़ें-Train Cancelled : हावड़ा-काठगोदाम 18 और शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस 17 फरवरी तक निरस्त
सीसीटीवी फुटेज से चोर की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे संदिग्ध चोर की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और चोरी का सामान बरामद किया जाएगा। इसके अलावा, पुलिस ने लॉन के आसपास के लोगों और कर्मचारियों से भी पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि चोर का कोई सुराग मिल सके।