/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/11/lioS6gbI4L7FGvBnqNPH.jpg)
Photograph: (PEXELS)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली।बाकरगंज में दो ट्रांसफार्मर अचानक फुंक गए। ट्रांसफार्मरों से ऊंची-ऊंची लपटें उठने और तेज धमाका होने से आस-पास के लोग दहशत में आ गए। इस आवाज ने लोगों को शुक्रवार को मांझा फैक्ट्री में हुए विस्फोट की याद दिला दी। जिसमें तीन लोगों की जान गई थी। दोनों ट्रांसफार्मरों से मांझा फैक्ट्री चंद कदम की दूरी पर है।
इसे भी पढ़ें-जहरीला पानी पीने से पशुओं की मौत, पशुपालन मंत्री ने दिए जांच के आदेश
तीन दिन पुराना हादसा याद आया
लोगों को तीन दिन पुराना मांझा फैक्ट्री में हुआ विस्फोट हादसा याद आ गया। इसमें तीन लोगों की जान गई थी। कुछ ही देरी में दूसरे ट्रांसफार्मर की केबल भी जलने लगा। इस दौरान ट्रांसफार्मरों में जोरदार धमाका हुआ, जिससे लोग दहशत में आ गए। सोमवार को शाम सात बजे से पहले एक ट्रांसफार्मर के केबल में आग लगी। बाकरगंज में खड्ड के पास रखे दो ट्रांसफार्मरों से इलाके के दो हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति की जाती है।
इसे भी पढ़ें-Mahan Kumbh : प्रयागराज से लौटते हुए बस की ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर ,16 यात्री घायल
मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारी
एक ट्रांसफार्मर फटने के कारण धमाका हुआ तो लोग दहशत में आ गए। कुछ ही देर में मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। ट्रांसफार्मर फुंकने के कारण इलाके की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बिजली विभाग को सूचना दी गई। मौके पर बिजली अफसर और कर्मचारी पहुंच गए।