/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/4mW9rjZRmC2syvjOaCmC.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। घर में घुसे दो अनजान लोगों ने रात में चारपाई पर सो रहे बुजुर्ग पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी चीख सुनकर आसपास के लोग जागे तो हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव पस्तौर निवासी 58 वर्षीय लीलाधर सोमवार रात अपने घर के बाहरी कमरे में सोए थे। कमरे का दरवाजा खुला था। आधी रात में दो अनजान युवक उनके कमरे में घुस आए। उनकी आहट सुनकर लीलाधर जाग गए। तभी एक युवक ने उनके ऊपर तमंचा तान दिया, लेकिन लीलाधर डरे नहीं। उन्होंने तमंचा छीनने की कोशिश की। मगर छीनाझपटी में युवक के हाथ से तमंचा छूटकर नीचे जमीन पर गिर गया। तभी दूसरे युवक ने लीलाधर पर चाकू से कई वार किए, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए।
यह भी पढ़ें- Corruption in Bareilly : Marksheet चाहिए तो 500 रुपये घूस लाइए, जनप्रतिनिधि भी बने शिकार
लोग नहीं पहुंचते तो जान से मार देते हमलावर
परिजनों के मुताबिक चाकू से घायल होने पर लीलाधर जोर-जोर से चीखने लगे। उनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग जाग गए और मौके पर पहुंचने लगे। तभी हमलावर मौके से भाग गए। परिजनों का कहना है कि हमलावर लीलाधर को जान से मार देना चाहते थे, लेकिन लोगों के पहुंचने से उनकी जान बच गई।
यह भी पढ़ें- Bareilly : नौकरी के बहाने युवती को स्पा सेंटर में बुलाया, फिर जिस्मफरोशी के धंधे में झोंका
कमरे के बाहर खड़ा रहा तीसरा युवक
परिजनों का आरोप है कि हमले के दौरान उसी गांव का एक व्यक्ति उनके घर के बाहर सड़क पर खड़ा था, जिसे लीलाधर ने पहचान लिया। पुलिस उस युवक के बारे में छानबीन कर रही है।
एसपी सिटी ने किया मौका मुआयना
पस्तौर गांव के ही रहने वाले लीलाधर के मौसेरे भाई नत्थूलाल ने घटना की रिपोर्ट अज्ञात हमलावरों के खिलाफ दर्ज कराई है। घटना के बाद एसपी सिटी मानुष पारिक और सीबीगंज इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र गौतम ने मौका मुआयना किया। उन्होंने रंजिश के चलते हमला किए जाने की आशंका जताई है।