/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/18/NT5iKQNvro7v2a41PN9z.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। नौकरी के नाम पर लड़कियाें की इज्जत का किस तरह सौदा किया जा रहा इसका अंदाजा प्रेमनगर की घटना से लगाया जा सकता है कि किस तरत एक लड़की को नौकरी के नाम पर स्पा सेंटर बुलाया गया और फिर उसकी आबरू का सौदा कर दिया गया। लड़की गई तो थी नौकरी की आस में पर उसे क्या पता था वह नाैकरी उसे किस कीमत पर मिल रही है।
यह भी पढ़ें- Prostitution in spa Centre : स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था गंदा काम, पुलिस ने 4 युवतियों और दो युवकों को पकड़ा
प्रेमनगर थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक स्पा सेंटर संचालकों ने युवती को नौकरी दिलाने के बहाने बुलाया और कमरे में बंधक बना लिया। युवती के चिल्लाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिससे उसकी आबरू बच गई। नौकरी दिलाने के बहाने कुछ लोगों ने युवती से संपर्क किया था। युवती उन लोगों से मिली तो आरोपियों के साथ एक महिला भी थी, जिसने अपना नाम रेखा बताया।
यह भी पढ़ें- Nagar Nigam Bareilly : भवन निर्माण घोटाले के खिलाफ़ पूर्व मेयर डॉ तोमर लड़ेंगे आरपार की लड़ाई
15 फरवरी की सुबह 10:30 बजे आरोपी युवती को स्पा सेंटर ले गए और वहां उसे एक कमरे में बंद कर दिया। युवती ने कहा कि उसे क्यों बंद किया है, जिस पर आरोपियों ने उसे बंधक बनाने की बात बताई। इसी बीच उसे जिस्मफरोशी के धंधे में झाेंके जाने बात पता चली। यह जानकर युवती के होश उड़ गए। सोमवार 17 फरवरी की शाम मौका मिलते ही युवती ने चिल्लाने शुरू कर दिया। उसकी चीख एक राहगीर के कान तक पहुंची तो उसने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने वहां दबिश दी, जिससे जिस्मफरोशी का धंधा करने वाले पकड़े गए।
यह भी पढ़ें- बरेली में कुत्तों और बंदरों का आतंक, कइयों को हमला कर किया घायल
मोनू चौधरी है स्पा सेंटर का संचालक
पीड़ित युवती के मुताबिक स्पा सेंटर का संचालक मोनू चौधरी है, जो लड़कियों से जिस्मफरोशी कराता है। इसका काम भोली-भाली लड़कियों को फंसाकर उनका शारीरिक शोषण कराना है। युवती का आरोप है कि आरोपी ने उसका योन शोषण कराने के लिए कुछ लोगों को बुला लिया था, लेकिन इसी बीच पुलिस ने दबिश दे दी, जिससे उसकी आबरू बच गई।
एफआईआर में मोनू चौधरी और रेखा नामजद
पीड़ित युवती की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है, जिसमें स्पा सेंटर संचालक मोनू चौधरी और रेखा को नामजद किया है। इस मामले में पुलिस ने पांच आराेपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें सुमन, रेखा, ज्योति, साहिल और रोहित शामिल हैं।