/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/14/rs0JVutgwwxBUYtnTke5.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। आने वाले त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए बृहस्पतिवार रात आईजी जोन डॉ. राकेश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य ने शहर के कई इलाकों में फोर्स के साथ पैदल मार्च किया। इस दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था परखी। साथ ही लोगों से संवाद कर संदिग्ध लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की।
आईजी जोन बरेली डॉ. राकेश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य ने पुलिस बल के साथ रिजर्व पुलिस लाइन से चौपुला चौराहा, बिहारीपुर चौकी, खलील तिराहा से होते हुए थाना कोतवाली तक पैदल मार्च किया। यह मार्च आने वाले त्योहारों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए किया गया।
यह भी पढ़ें- पुलिस ने शिकायतकर्ता को ही हवालात में डाला, BJP विधायक और जिला अध्यक्ष के दबाव में छोड़ा
सड़क पर नागरिकों से किया संवाद
पैदाल मार्च के दौरान आई और एसएसपी ने शहर के विभिन्न इलाकों में नागरिकों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के प्रति जागरूक किया, इसके साथ ही उनसे अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
यह भी पढ़ें- Bareilly के पूर्व एडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट पर गिरी सितारगंज हाईवे भूमि घोटाले की गाज
बरेली पुलिस शांति व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। आगामी त्योहारों को सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान एसपी सिटी, एएसपी उत्तरी, एएसपी दक्षिणी समेत अन्य पुलिस अधीकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।