/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/02/mG1kW9senfEsmHCW8EGs.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। बसंत पंचमी के दिन बरेली विकास प्राधिकारण ने अपनी कमाई की ऐसी पतंग उड़ाई कि शहरवासी हक्के बक्के रह गए। बीडीए ने इतनी बड़ी धनराशि रामगंगानगर और बरेली ग्रेटर परियोजनाओं के प्लांट लकी ड्रा के माध्यम से भेज कर कमाई।
इसे भी पढ़ें-पूरनपुर और पीलीभीत को केंद्र से एक जोड़ी ट्रेन की सौगात: जितिन प्रसाद
लाटरी ड्रा के माध्यम से ₹103 करोड़ की आय प्राप्त हुई।
बरेली विकास प्राधिकरण के नवीन कार्यालय भवन में रामगंगानगर एवं ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के भूखण्डों की लाटरी ड्रा के माध्यम से लगभग रूपये-103 करोड़ की आय प्राप्त हुई। प्राधिकरण के नए कार्यालय परिसर में रामगंगानगर एवं ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के भूखण्डों के आवंटन हेतु शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लाटरी ड्रा के माध्यम से कुल -154 आवासीय भूखण्डों का आवंटन किया गया। प्राधिकरण के आवासीय भूखण्डों के आवंटन से लगभग रूपये-103 करोड़ की आय प्राप्त हुई।आवंटन शिविर में योगेन्द्र कुमार सचिव, गौतम सिंह, विशेष कार्याधिकारी, शिवधनी सिंह यादव मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी, एपीएन सिंह अधिशासी अभियन्ता आदि उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें-नारायणा ई-टेक्नो स्कूल में इंटर स्कूल चेस टाइटंस अनबीटेबल कप का समापन
यहाँ स्थित है रामगंगानगर एवं ग्रेटर बरेली आवासीय योजना।
रामगंगानगर एवं ग्रेटर बरेली आवासीय योजना 60 मीटर चौड़े बरेली बीसलपुर मार्ग तथा 80 मीटर चौड़े लखनऊ दिल्ली मार्ग बड़ा बाईपास पर स्थित है। योजना में 45 मीटर व 30 मीटर चौड़ी जोनल रोड का प्राविधान किया गया है। इसके अतिरिक्त आन्तरिक सड़कों की चौड़ाई भी 18, 12 एवं 9 मीटर तक रखी गयी है। यहां बिजली की लाइनें पूरी तरह से भूमिगत रखी गयी है। योजना के अन्दर ही 132 केवीए का विद्युत उपकेन्द्र भी प्रस्तावित किया गया है, ताकि योजना के निवासियों को विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।
इसे भी पढ़ें-कायस्थ चेतना मंच ने भी मनाई बसंत पंचमी, मां शारदे की वंदना
होटल, अस्पताल विकसित किये जा रहे है।
रामगंगानगर एवं ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के अन्दर आवासीय व व्यवसायिक भूखण्डों के अतिरिक्त होटल, अस्पताल, विभिन्न स्तर के शैक्षिक संस्थान व साइबर सिटी, मल्टीप्लैक्स आदि की स्थापना के लिए भी भूखण्ड विकसित किये जा रहे है। योजना के मध्य विशाल स्पोटर्स स्टेडियम विकसित किया जाना प्रस्तावित है। इसके साथ-साथ लोगों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए विशाल सेन्ट्रल पार्क व अन्य नेवरहुड पार्क प्रस्तावित किये गये है।
इसे भी पढ़ें-निराला जयंती पर शहर के साहित्यकार सम्मानित
व्यवसाय के लिए आर्कषण बन रही है।
योजना के अन्दर ही बरेली विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के आवास भी प्रस्तावित किये गये है, इससे योजना के क्रियान्वयन व अनुरश्रण की निगरानी सतत् रूप से वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जाती रहेगी। रामगंगानगर एवं ग्रेटर बरेली आवासीय योजना बरेली शहर में आवास व व्यवसाय के लिए आर्कषण बन रही है।