/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/S84IaR5kVpgvp6x35pZH.jpg)
Photograph: (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग बरेली)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। व्यापार बंधु की बैठक में बृहस्पतिवार को ई-रिक्शा की वजह से लग रहे जाम और पावर कॉरपोरेशन की एकमुश्त समाधान योजना में आ रही दिक्कतों को मुद्दा उठा। इस पर डीएम ने एसपी ट्रैफिक को जाम की समस्या से निजात दिलाने के निर्देश एसपी ट्रैफिक को दिए। साथ ही पावर कॉरपोरेशन को एकमुश्त समाधान योजना में आ रही दिक्कतें दूर करने को कहा।
यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय लोक अदालत : वादों को निपटाने के लिए बैंक अधिकारी कर लें पूरी तैयारी
डीएम रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को जिला व्यापार बंधु की बैठक विकास भवन सभागार में हुई। बैठक में व्यापारियों ने कहा कि महादेव पुल के दोनों ओर कोतवाली और कोहाड़ापीर पर ई-रिक्शा की वजह से जाम की समस्या होती है, इस पर जिलाधिकारी ने एसपी ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें- Admission Alert : सर्वोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए 15 मार्च तक करें आवेदन
बैठक में व्यापारियों ने कहा कि विद्युत विभाग की एकमुश्त समाधान योजना में कुछ समस्या आ रही हैं। इस पर डीएम ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को ओटीएस योजना में आ रही समस्याओं को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि गलत बिजली बिल की शिकायतें अधिक आ रही हैं, इस पर विद्युत विभाग को सुधार करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, पुलिस अधीक्षक यातायात मोहम्मद अकमल खान, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार, उपायुक्त उद्योग विकास यादव, व्यापारीगण सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।