/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/YIXQuUCQWoe61gwol5w5.jpg)
Source (AI )
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 8 मार्च को बरेली में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, इसके मद्देनजर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश सुधीर कुमार के दिशा-निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सभागार में बैंक अधिकारियों की बैठक हुई।
बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जनपद न्यायाधीश अजय कुमार शाही ने बैंक अधिकारियों को अधिक से अधिक वादों के निस्तारण करने के लिए दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी बैंकों के अधिकारियों लोक अदालत में लगाए गए वादों की जानकारी इकट्ठा कर लें। साथ ही चिह्नित वादों में ज्यादा से ज्यादा नोटिस प्रेषित किए जाएं।
यह भी पढ़ें- Bareilly : कॉलेज की चाबियां लेकर प्रिंसिपल फरार, परीक्षाएं करनी पड़ीं स्थगित
बैठक में लीड बैंक मैनेजर वीके अरोड़ा, पीएनबी के मदन लाल, यूनियन बैंक के कुलदीप सिंह, केनरा बैंक के अरुण कुमार सिंह, इंडियन बैंक के अनुज कुमार, बैंक ऑफ बड़ौदा के मनोज कुमार, एचडीएफसी बैंक के मृदुल सक्सेना, यूपीसीबी के आशुतोष बाजपेयी और सेंट्रल बैंक के केएम सक्सेना आदि मौजूद रहे।
पांच मार्च से लगेगी विशेष लोक अदालत
प्राधिकरण सचिव अजय कुमार शाही ने कहा कि बरेली में राष्ट्रीय लोक अदालत से पहले तीन दिन विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लघु आपराधिक वादों के निस्तारण पर जोर दिया जाएगा। सभी न्यायालयों द्वारा लघु आपराधिक मामलों के निस्तारण के लिए वादों का चयन किया गया है, जिनका सफल निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने आम जनता से अपील की कि विशेष लोक अदालत और राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने वादों का सफल निस्तारण कराएं।
यह भी पढ़ें- Bareilly : दर्दनाक सड़क हादसे, तीन परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़
जनता को बता रहे लोक अदालत के लाभ
राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में कार्यरत पैरा लीगल वालंटियर को लगाया गया है, जो शहर के अलग-अलग स्थानों पर जाकर लोक अदालत का प्रचार कर रहे हैं और आम जनता को लोक अदालत के लाभ बता रहे हैं।