/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/12/YSAVm7NhWBfUpocs7NU0.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बरेलीवासियों को होली की शुभकामनाएं दी है। डीएम ने कहा कि सभी लोग शांतिपूर्ण ढंग से होली मनाएं, कोई भी ऐसा काम न करें जिससे शांति व्यवस्था में खलल पड़े। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसी ने माहौल बिगड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- पढ़ाई छुड़वाकर घरवाले कराने चाहते थे शादी, दो सगी बहनों ने घर छोड़ा
डीएम ने जिले के नागरिकों से अपील की कि होली सौहार्द और शांतिपूर्ण ढंग से मनाए। होली रंगों और खुशियों का त्योहार है। इसे मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाना चाहिए। कोई व्यक्ति और वर्ग ऐसा कार्य न करें, जिससे किसी की धार्मिक भावना आहत हो और कानून एवं शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न हो।
यह भी पढ़ें- एसटीएफ ने झारखंड से अफीम लेकर आए अंतरराज्यीय गिरोह के पांच तस्कर दबोचे
असामाजिक तत्वों पर रखी जा रही नजर
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि होली पर शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति या वर्ग शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास करेगा तो उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।