/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/18/CJs67nBucSzQxExhRXNn.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। बारादरी थाने की रुहेलखंड और सेटेलाइट बस स्टैंट पुलिस चौकी इंचार्ज पर गश्त के दौरान जीएनएम के छात्र रवि यादव ने गोली चलाई थी। इसके बाद पुलिस ने रवि यादव समेत पांचों हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बारादरी थाने की रुहेलखंड चौकी प्रभारी राहुल सिंह पुंडीर और सेटेलाइट बस स्टैंट चौकी इंचार्ज गौरव कुमार अत्री रविवार रात पुलिस टीम के साथ भरतौल रोड पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस को दो मोटरसाइकिलों पर पांच व्यक्ति आते दिखे। पुलिस ने टॉर्च की रोशनी डाली। तभी बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। खुद को बचाने के लिए पुलिसकर्मी सड़क पर गिर गए।
यह भी पढ़ें- Bareilly : पुलिस टीम पर हमला, दरोगा घायल, पांच पर FIR दर्ज
सेटेलाइट चौकी इंचार्ज गौरव कुमार अत्री के दाहिने हाथ में गंभीर चोट लगी। अन्य पुलिस कर्मियों को भी चोटें आईं। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की लेकिन पांचों बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। बारादरी पुलिस ने रवि यादव और अभिषेक सहित पांचों बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद से पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी। बाद में बारादरी पुलिस ने रुहेखंड विश्वविद्यलय के सामने 99 बीघा ग्राउंड से पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें- Fake Number Plate : बरेली में खड़ी रही बाइक, बदायूं में कट गया चालान
पांचों बदमाश संभल के रहने वाले, सभी 21 से 24 साल उम्र के
करीब 22 वर्षीय रवि यादव निवासी गांव दिल्गौरा, 21 वर्षीय अभिषेक रस्तोगी निवासी देवी मंदिर स्टेशन रोड, 22 वर्षीय विशाल शर्मा निवासी यादव कॉलोनी और 22 साल का रजनेश यादव निवासी किरारी थाना बहजोई जिला संभल के रहने वाले हैं। जबकि 24 साल का विकास यादव संभल के ही गांव बरखेड़ा सोनत थाना कैला देवी का निवासी है।
यह भी पढ़ें- Bareilly : हवा में उड़ाया आदेश... बिना हेलमेट दफ्तर पहुंचे 50 कर्मचारियों का कटा चालान
आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड
रवि यादव के खिलाफ जानलेवा हमला समेत पांच मुकदमे दर्ज हैं। इनमें एक बरेली के थाना बारादरी और चार संभल के बहजोई थाने में लिखे गए हैं। अभिषेक, विशाल, विकास और रजनेश के खिलाफ दो-दो मुकदमे दर्ज हैं।
गंगाशील कॉलेज में जीएनएम का छात्र है रवि यादव
बारादरी पुलिस के मुताबिक रवि यादव गंगाशील कॉलेज में जीएनएम द्वितीय वर्ष का छात्र है। बाकी आरोपी रवि के पास हॉस्टल में आते-जाते थे। कोई भी उनके सामने पड़ता तो अभद्रता करते थे। रविवार को पांचों तमंचा लेकर सीनियर छात्र को धमकाने जा रहे थे। चेकिंग के दौरान पकड़े जाने के डर से पुलिस पर फायरिंग कर दी।