Advertisment

Fake Number Plate : बरेली में खड़ी रही बाइक, बदायूं में कट गया चालान

बरेली के एक इलेक्ट्रिशियन की बाइक की नबंर प्लेट फर्जी तरीके से लगाकर एक युवक गाड़ी दौड़ा रहा है। इलेक्ट्रिशियन को इस मामले की जानकारी तब हुई जब उसके पास बाइक का चालान होने का मेसेज आया, जबकि वह बरेली में था।

author-image
KP Singh
Bike Challan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। यदि आपके नाम गाड़ी है तो बेहद सतर्क रहिए, और उसका चालान होने का मैसेज आता है तो ध्यान से पढ़िए। क्योंकि कोई अपराधी फर्जी तरीके से आपकी गाड़ी का नंबर लिखी प्लेट अपनी गाड़ी पर लगाकर दौड़ा सकता है। यदि उस गाड़ी का चालान होता है या कोई वारदात करता है तो आप झंझट में पड़ सकते हैं। ऐसा ही एक मामला बिथरी चैनपुर इलाके का सामने आया है।

आलमपुर गजरौला गांव का एक इलेक्ट्रिशियन ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में फंस गया, जबकि दो नवंबर को वह अपनी दुकान पर नरियावल में मौजूद था। बाइक भी उसके पास थी लेकिन उसी दिन बदायूं में पुलिस ने उसकी बाइक का चालान कर दिया। चालान का मेसेज देखने के बाद से इलेक्ट्रिशियन परेशान है। 

यह भी पढ़ें- Bareilly : हवा में उड़ाया आदेश... बिना हेलमेट दफ्तर पहुंचे 50 कर्मचारियों का कटा चालान

बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव आलमपुर गजरौला निवासी इलेक्ट्रीशियन शहाबुद्दीन की नरियावल में दुकान है। शहाबद्दीन ने बताया कि दो नवंबर को मोबाइल पर उनकी बाइक का चालान होने का मेसेज आया। जिसमें हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस न होने पर 1500 रुपये का चालान किया जाना लिखा था। चालान बदायूं पुलिस द्वारा किया गया। हालांकि शाहबुद्दीन ने यह मेसेज तीन दिन पहले देखा। मेसेज में बाइक और उसे चलाने वाले का फोटो भी है। फोटो में जो बाइक दिख रही है वह शहाबुद्दीन की नहीं है, और चालक भी अपरिचित है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Prostitution in spa Centre : स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था गंदा काम, पुलिस ने 4 युवतियों और दो युवकों को पकड़ा

एसएसपी से की शिकायत

अपनी बाइक का चालान बदायूं में होने की आशंका से शहाबुद्दीन बेहद परेशान है। सोमवार को उन्होंने एसएसपी से मिलकर पूरे मामले की शिकायत की। उनके पास उनकी बाइक का चालान होने का जो विवरण आया उसमें उस व्यक्ति का फोटो है, जो उस वक्त बाइक चला रहा था। शाहबुद्दीन की शिकायत पर एसएसपी ने इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मंगलवार को शहाबुद्दीन ने दोबारा इस मामले की शिकायत की।

यह भी पढ़ें- CBganj के पस्तौर में 55 साल के ग्रामीण पर जानलेवा हमला

बड़ी वारदात को अंजाम दिए जाने की आशंका

शहाबुद्दीन का कहना है कि बदायूं में असामाजिक तत्व उन्हें किसी गंभीर घटना में फंसाए जाने के इरादे से फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बाइक चला रहा है। बदायूं पुलिस ने उस व्यक्ति की गाड़ी का चालान किया। चूंकि उसने फर्जी तरीके से उनकी बाइक का नंबर लिखवा रखा है। इसलिए चालान का मेसेज उनके मोबाइल पर आया है। उनका कहना है कि फर्जी नंबर प्लेट लगाने वाला किसी गंभीर घटना को अंजाम दे सकता है, जिसमें वह फंस सकते हैं। शहाबुद्दीन ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग एसएसपी से की है।

Advertisment
Advertisment
Advertisment