Advertisment

Bareilly : हवा में उड़ाया आदेश... बिना हेलमेट दफ्तर पहुंचे 50 कर्मचारियों का कटा चालान

सरकारी कार्यालयों में हेलमेट के बगैर प्रवेश पर रोक लगाने वाला मुख्य सचिव का आदेश हवा में उड़ाना सरकारी कर्मचारियों को महंगा पड़ गया। कमिश्नर के आदेश पर ऐसे 50 कर्मचारियों और फरियादियों का चालान काटा गया, जो बगैर हेलमेट कार्यालय पहुंचे थे।

author-image
KP Singh
ssp office chalaan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता को लेकर जारी किए गए कमिश्नर सौम्या अग्रवाल के आदेश को कुछ सरकारी कर्मचारियों ने हवा में उड़ा दिया और बगैर हेलमेट लागाए ही दफ्तार पहुंच गए। अब ऐसे 50 कर्मचारियों और फरियादियों का चालान काटा गया है। 

यह भी पढ़ें- Prostitution in spa Centre : स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था गंदा काम, पुलिस ने 4 युवतियों और दो युवकों को पकड़ा

दरअसल हाल में ही उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव के पत्र के क्रम में कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने सभी सरकारी और अर्धसरकारी कार्यालयों के विभागाध्यक्षों को पत्र जारी कर बिना हेलमेट और सीट बेल्ट लगाए आने वाले कर्मचारियों के कार्यालय में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया था। साथ ही इस आदेश का अनुपालन न करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी मगर कुछ कर्मचारियों ने इस आदेश को हवा में उड़ा दिया। अब ऐसे कर्मचारियों के वाहन का चालान काटा गया है।

यह भी पढ़ें- Bareilly : पुलिस टीम पर हमला, दरोगा घायल, पांच पर FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने कुछ समय पहले फ्यूल पंप पर बिना हेलमेट पेट्रोल देने पर रोक लगाने का आदेश जारी किया था। इसके बाद पुलिस ने फ्यूल पंप पर बगैर हेलमेट पेट्रोल डलवाने आने वाले सैकड़ों दोपहिया वाहनों के चालान काटे थे, इससे दोपहिया वाहन चालकों में खलबली मच गई थी लेकिन सरकारी कार्यालयों में अब भी कर्मचारी और फरियादी बगैर हेलमेट के पहुंच रहे थे। इस पर मुख्य सचिव ने कमिश्नर को पत्र भेजकर सरकारी कार्यालयों में बगैर हेलमेट और सीट बेल्ट आने वाले कर्मचारियों के प्रवेश पर पाबंदी लगाने के निर्देश सभी विभागाध्यक्षों को जारी किए थे। इसके बावजूद भी मनमानी जारी रही।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Meerut Thug Gang : सस्ता माल बेचने का झांसा देकर बरेली के व्यापारी से ठगे 11.30 लाख

बाइक पर विभाग का नाम लिखा होने से बच जाते थे कर्मचारी

सरकारी कर्मचारियों के वाहनों पर विभाग का नाम लिखा होने की वजह से पुलिस भी उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करती थी इसलिए वे बेखौफ बगैर हेलमेट दोपहिया वाहन लेकर घूमते थे। अब प्रशासन की सख्ती के बाद सोमवार को परिवहन विभाग की टीम ने विकास भवन, आरटीओ और एसएसपी कार्यालय आदि पर बगैर हेलमेट आने वाले कर्मचारियों और फरियादियों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान 50 लोगों के चालान काटे गए। साथ ही उन्हें हेलमेट लगाने की सख्त हिदायत दी गई।

Advertisment
Advertisment