Advertisment

Bareilly : कुछ तो लिहाज करो सरकार! यह है झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार का परिवार

झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार की चाची भी नगर निगम के घपलेबाजों से नहीं बच पाईं। निगम के ठेकेदारों ने उनके घर के सामने ही घटिया सामग्री से नाला निर्माण शुरू करा दिया। इस पर उनका गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने इस मामले की शिकायत राज्यपाल से करने की बात कही। 

author-image
KP Singh
राज्यपाल की चाची
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

नगर निगम सीबीगंज के वार्ड 22 खलीलपुर रोड पर नाले का निर्माण करा रहा है। नाला निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किए जाने की शिकायत वार्ड के लोग नगर निगम के अफसरों से भी कर चुके हैं लेकिन ठेकेदार की कार्यप्रणाली में कोई बदलाव नहीं आया। 

लोगों का कहना है कि निर्माण में मानक के अनुसार सामग्री का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। नाले का निर्माण भी मनमाने तरीके से किया जा रहा है। ठेकेदार का जहां मन कर रहा है वहां नाला मोड़ दे रहा है। टेढ़ा-मेढ़ा निर्माण होने से लोगों में आक्रोश है। लोगों ने मामले की लिखित शिकायत नगर आयुक्त से की मगर ठेकेदार की मनमानी में कोई फर्क नहीं आया। 

यह भी पढ़ें- Smart City Bareilly : ऐसे तो स्वच्छता में बन गए नंबर वन... मुख्य बाजार में ही सड़क पर बह रहा सीवर का पानी

खलीलपुर संतोष गंगवार
बरेली के खलीलपुर में कराया जा रहा नाला निर्माण और सड़क पर फैलीं ईंटें।

 राज्यपाल की चाची का भी नहीं किया लिहाज

Advertisment
संतोष गंगवार की चाची प्रेमवती
घटिया निर्माण सामग्री दिखातीं झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार की चाची प्रेमवती।

यह भी पढ़ें-नगर निगम: एडटेक को काम देने के लिए रातों रात बदल गईं टेंडर की शर्तें... जानिए कैसे

ठेकेदार की मनमानी का इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसने इस बात का लिहाज तक नहीं किया कि जिस मकान के सामने वह गड़बड़ी कर रहा है वह झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार की चाची प्रेमवती का है। इस पर वह भड़क गईं। उन्होंने कहा कि उनके घर के सामने बनाए जा रहे नाले में ठेकेदार बेहद घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर रहा है। इस मामले की वह राज्यपाल संतोष गंगवार से शिकायत करेंगी और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई कराने की मांग करेंगी।

शिकायत के बाद भी नहीं बदला ठेकेदार का रवैया

Advertisment

खलीलपुर रोड पर नन्हे यादव की डेयरी से राजू मिठाई वाले के घर तक 600 मीटर लंबे नाले का करीब 25 लाख की लागत से निर्माण कराया जा रहा है। वार्ड के लोगों का आरोप है कि ठेकेदार निर्माण कार्य में पीला और चटका ईंटों का इस्तेमाल कर रहा है। नाला भी सीधा न बनाकर टेढ़ा-मेढ़ा बनवा रहा है, इससे इसकी मजबूती पर भी सवाल उठ रहे हैं। लोगों का आरोप है कि नाले के लिए खोदी गई मिट्टी को ठेकेदार बेच रहा है। लोगों ने लिखित शिकायत देकर नगर आयुक्त से जांच कराने की मांग भी की है। 

यह भी पढ़ें-Bareilly : इंदौर को पछाड़कर स्वच्छता में नंबर वन बनेगा शहर अपना, जनता के सहयोग से पूरा होगा सपना

ठेकेदार के खिलाफ लोगों में आक्रोश

घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर नाला निर्माण किए जाने से लोगों में ठेकेदार के खिलाफ भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही ठेकेदार पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे उच्च अधिकारियों तक मामला पहुंचाएंगे। वहीं प्रेमवती गंगवार ने राज्यपाल संतोष गंगवार से हस्तक्षेप की अपील करने की बात कही। 

Advertisment
Advertisment