Advertisment

Smart City Bareilly : ऐसे तो स्वच्छता में बन गए नंबर वन... मुख्य बाजार में ही सड़क पर बह रहा सीवर का पानी

स्वच्छता सर्वेक्षण में पहले पायदान पर बरेली को पहुंचाने का सपना नगर निगम के कर्मचारियों की कार्यशौली से पूरा होता नहीं दिख रहा। जब नगर निगम से बमुश्किल एक किलोमीटर दूर स्थित नॉवल्टी चौराहे के पास सीवर का पानी बह रहा है ताे बाकि शहर का क्या हाल होगा।

author-image
KP Singh
novelty chauraha
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली। स्वच्छता सर्वेक्षण में पहले पायदान पर बरेली को पहुंचाने का सपना नगर निगम के कर्मचारियों की कार्यशौली से पूरा होता नहीं दिख रहा। जब नगर निगम से बमुश्किल एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित नॉवल्टी चौराहे के पास सीवर का पानी बहने से बुरा हाल तो बाकी शहर की सफाई व्यवस्था अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें-नगर निगम: एडटेक को काम देने के लिए रातों रात बदल गईं टेंडर की शर्तें... जानिए कैसे

बरेली के नॉवल्टी चौराहे पर पिछले कई दिनों से सीवर लाइन चोक है। इस वजह से सीवर का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। गंदे पानी से दुर्गंध उठने की वजह से दुकानदारों की जिंदगी नर्क हो गई है बल्कि ग्राहक भी परेशान हैं। दुकानदारों का कहना है कि इस समस्या से कई बार नगर निगम के कर्मचारियों को अवगत कराया गया लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। 

smart city
बरेली में नॉवल्टी चौराहे के पास बह रहा सीवर का पानी।
Advertisment

यह भी पढ़ें- Bareilly : इंदौर को पछाड़कर स्वच्छता में नंबर वन बनेगा शहर अपना, जनता के सहयोग से पूरा होगा सपना

कीचड़ से राहगीरों के कपड़े हो जाते हैं खराब

दुकानदार मोहम्मद एजाज ने बताया कि सीवरलाइन का पानी सड़क पर बह रहा है। गंदे पानी के कारण दूकानदारी में दिक्कत हो रही है। ग्राहकों और राहगीरों के कपड़े कीचड़ उछलने से खराब हो जाते हैं। जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खां वारसी ने कहा कि सिविल लाइन के नॉवल्टी चौराहा के आसपास की सीवरलाइन की मशीनों से तलीझाड़ सफाई कराई जाए ताकि जनता को इस समस्या से निजात मिल सके। 

यह भी पढ़ें- बरेली में हादसों का कहर: अलग-अलग स्थानों पर तीन लोगों की मौत

स्मार्ट सिटी में चल रहा स्वच्छता सर्वेक्षण

Advertisment

शहर के मुख्य बाजार का यह हाल तब है जब 15 फरवरी से 31 मार्च तक स्वच्छता सर्वेक्षण कराया जा रहा है। केंद्र की टीम सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए बरेली आने वाली है लेकिन सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूरी ही की जा रही है। अगर शहर के मुख्य बाजार में ही सीवर का पानी सड़क पर बह रहा है तो स्वच्छता रैंकिंग में सुधार होने से रहा।

Advertisment
Advertisment